यह भी पढ़ें : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय : दो दिनों में 24 हजार विद्यार्थियों को जारी हुए प्रवेशपत्र थीसीस की जांच के दौरान नकल चेक करने के हर अटेंप्ट में इसका शुल्क दोगुना होता जाएगा। पहले अटेंप्ट में दो की जगह चार हजार रुपए और दूसरे अटेंप्ट में तीन के बजाए 5 हजार रुपए चुकाने होंगे। तीसरा अटेंप्ट लेने पर शुल्क की राशि 8 हजार रुपए हो जाएगी। सीएसवीटीयू ने शुल्क बढ़ोतरी को लेकर फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : वेस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप: सोमवार को अंतर राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेला गया फाइनल मुकाबला अब तक 198 पीएचडी सीएसवीटीयू ने स्थापना के बाद से अब तक कुल 198 पीएचडी कराई है। हालांकि सीएसवीटीयू के अलावा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय भी विज्ञान से जुड़े विषयों में पीएचडी करा रहा है। यही नहीं देश का शीर्ष संस्थान आईआईटी भिलाई भी इस दिशा में लगातार बढ़ रहा है। अधिकतर शोधार्थी एनआईटी रायपुर को भी एक विकल्प के तौर पर देखते हैं। इन संस्थानों के आने के बाद से ही सीएसवीटीयू की पीएचडी एंट्रेस में उम्मीदवारों की संख्या कम होती जा रही है।