भिलाई

16 नवंबर से शुरू होगी 570 आरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया, घूस देने व लेने वालों को IG की चेतावनी

CG Police Bharti: पुलिस बनने का सपना देख रहे युवाओं का ख्वाब अब पूरा होने वाला है। 16 नवंबर से आरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। जिसे लेकर आईजी ने निर्देश जारी किए हैं..

भिलाईNov 10, 2024 / 12:15 pm

चंदू निर्मलकर

CG Police Bharti: दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आरक्षक भर्ती के संबंध में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए हैं। इधर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने पत्रवार्ता में स्पष्ट चेतावनी दी है कि रकम देने वाला और रकम लेने वाला दोनों स्थिति में क्राइम होगा। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस लिए अभ्यर्थियों से अपील है शार्टकट नहीं अपनी मेहनत पर भरोसा कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।

CG Police Bharti: 76 हजार लोगों ने किए हैं आवेदन

एसपी ने बताया कि 16 नवंबर को 570 पद के लिए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें करीब 76 हजार लोगों के आवेदन आ गए हैं। करीब 58 हजार पुरुष और 15 हजार महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर में करीब 2 पुरुष और 15 महिलाओं ने आवेदन किया है। फिजिकल और प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पहले दिन 500 लोगों को कॉल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Police Bharti 2024: पुलिस विभाग में SI समेत 341 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन को लेकर सभी डिटेल्स

लगातार शिकायतें आ रही हैं

CG Police Bharti: इसके बाद 200 लोगों को कॉल कर बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में असामाजिक तत्वों द्वारा आमजन व भर्ती के प्रतिभागियों को दिग्भ्रमित कर पुलिस भर्ती या अन्य भर्तियों में नियुक्ति दिलाए जाने के नाम से पैसों के लेने की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं। इस बार सख्ती से भर्ती कराई जाएगी। इस बार पैसा लेना और पैसा देना दोनों क्राइम होगा। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने हेल्प नम्बर भी जारी किया है।
उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि किसी दलाल या असामाजिक तत्वों के झांसे में नहीं आए। पुलिस आरक्षक भर्ती में निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता का पालन किया गया है। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की नियुक्ति नियमों के अधीन उनकी योग्यता एवं दक्षता के अनुरूप ही होगी।

दलालों के बहकावें में नहीं आए

किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले दलालों या असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं। यदि किसी व्यक्ति द्वारा भर्ती कराने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो यह एक एक गंभीर अपराध है एवं इसकी सूचना तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सीधे दी जा सकती है। यह भी अवगत कराया कि भर्ती कराने के नाम पर भ्रष्टाचार कर पैसे लेने वाला व्यक्ति जितना दोषी है, इस कृत्य में पैसे देने वाला व्यक्ति भी दोषी होता है एवं उन पर अपराधिक कार्रवाई का प्रावधान है।
आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि दुर्ग पुलिस अधीक्षक एवं भर्ती समिति अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि भर्ती प्रकिया में नियमों का पूर्ण पालन हो। भर्ती में पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का पालन किया जाए। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्ती से कार्रवाई करें।

Hindi News / Bhilai / 16 नवंबर से शुरू होगी 570 आरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया, घूस देने व लेने वालों को IG की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.