भिलाई

CG Education: आज फिर से खुलेगा नामांकन और परीक्षा आवेदन के लिए पोर्टल, विश्वविद्यालय ने दिया आखिरी मौका

CG Education: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को आवेदन का यह आखिरी मौका दिया है। पोर्टल 20 दिसंबर को शाम 6 बजे तक बंद होगा। विश्वविद्यालय सिर्फ एक दिन के लिए 20 दिसंबर को पोर्टल शुरू करेगा।

भिलाईDec 20, 2024 / 02:42 pm

Love Sonkar

CG Education

CG Education: दुर्ग संभाग के शासकीय और निजी कॉलेजों के ऐसे विद्यार्थी जो तय समय तक अपना नामांकन और एनईपी सेमेस्टर परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं कर पाए थे, वे शुक्रवार को आवेदन कर सकते हैं। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को आवेदन का यह आखिरी मौका दिया है। पोर्टल 20 दिसंबर को शाम 6 बजे तक बंद होगा। विश्वविद्यालय सिर्फ एक दिन के लिए 20 दिसंबर को पोर्टल शुरू करेगा इसके बाद इसे दोबारा से बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2025: एमसीक्यू सवालों को हल कर स्कूली बच्चे मिल सकेंगे प्रधानमंत्री से, जानें कैसे करें आवेदन

एनईपी सेमेस्टर परीक्षा जनवरी के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी। जिन विद्यार्थियों के नामांकन और परीक्षा आवेदन जमा किए जाएंगे, उनके इंटरनल असेसमेंट कराने की जिम्मेदारी कॉलेजों की होगी। एनईपी सेमेस्टर परीक्षा में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीएससी गृह विज्ञान के लिए आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
कक्षा में उपस्थिति न्यूनतम 75 फीसदी होन चाहिए। इसका निर्धारण कॉलेज करेंगे। आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को नामांकन और परीक्षा आवेदन फार्म भरने की अनुमति नहीं दी जा सकेगी।

Hindi News / Bhilai / CG Education: आज फिर से खुलेगा नामांकन और परीक्षा आवेदन के लिए पोर्टल, विश्वविद्यालय ने दिया आखिरी मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.