घर के मंदिर में दीया जलाकर बैंक गई,वापस लौट तो सब कुछ हो गया था ख़ाक
पुलिस विभाग भी अब ऐसे मामलों में सतर्कता बरत रही है ताकि लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने से बचाया जा सके। जिले के रिसाली कृष्णा टॉकिज रोड इलाके में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली। जब वहां स्थित ATM से अचानक सायरन बजने लगा तो पुलिस वालों के होश उड़ गए।
पढ़ाने से पहले अब 5 चरणों में प्रशिक्षण देकर शिक्षकों की परीक्षा लेगा राज्य सरकार
तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ATM को चारो से घेर लिया। बड़ी वारदात होने की आशंका के चलते गश्त कर रही महिला अधिकारी को सूचना दे गई। सम्बंधित बैंक मैनेजर को भी मौके पर बुला लिया गया। जब सब पहुंच गए तो मैनेजर व टीआई ने शटर का लॉक खोला और अंदर गए।
दो भाई अपनी मां के साथ मिलकर हड़पने की फ़िराक में थे बहन की जायदाद, बेटी दर्ज कराया FIR
जांच में अंदर कोई नहीं मिला। पुलिस वालों ने जब बारीकी से जांच की तो पता चला की जिस वजह से इतना बखेड़ा खड़ा हुआ वो बदमाश कोई इंसान नहीं बल्कि चूहा था। दरअसल मशीन में लगे सेंसर में एक चूहा फंस गया था। जिसकी वजह से मशीन का अलार्म एक्टिवेट हो गया था। एएसपी प्रज्ञा मेश्राम समेत पूरी पुलिस टीम ने राहत की सांस ली।