पीडि़त महिला अपने ब्वायफ्रेंड के साथ घूमने गई थी। इसी बीच आरक्षक तिलक बंछोर और उसके दोस्तों ने महिला को घेर लिया। कांस्टेबल ने वर्दी का रौब दिखाकर डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया। युवती की शिकायत पर आरोपी आरक्षक और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरक्षक ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसके दो साथी दूर में खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। ताकि किसी की नजर उन पर न पड़े।
इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलगांव थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। इसके बाद आरक्षक तिलक बंछोर, निवासी कचांदुर, जेवरा सिरसा और उसके साथी मुकेश साहू निवासी कचांदुर, जेवरा सिरसा, विकास वर्मा निवासी कचांदुर, जेवरा सिरसा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया। सीएसपी ने बताया कि विभागीय कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।