भिलाई

BSP: फिल्मी स्टाइल में लोहा चोरी, मालगाड़ी में छिपकर प्लांट के अंदर घुसते थे चोर, सुबह फिर हो जाते थे उसी ट्रेन में सवार

प्लांट (Bhilai steel plant theft) में घुसने वाले लोहा चोर तीन शातिरों को पुलिस (Bhilai police) ने गिरफ्तार किया है। इनका चोरी करने का अंदाज एकदम फिल्मी है।

भिलाईSep 14, 2019 / 11:08 am

Dakshi Sahu

BSP: फिल्मी स्टाइल में लोहा चोरी, मालगाड़ी में छिपकर प्लांट के अंदर घुसते थे चोर, सुबह फिर हो जाते थे उसी ट्रेन में सवार

भिलाई. प्लांट (Bhilai steel plant) में घुसने वाले लोहा चोर तीन शातिरों को पुलिस (Bhilai police)ने गिरफ्तार किया है। इनका चोरी (Theft in BSP)करने का अंदाज एकदम फिल्मी है। पाटन एसडीओपी आकाश राव गिरपुंजे ने बताया कि ग्राम उमरपोटी रेलवे पुल बोगदा के पास 30 नग लोहे के रोलर लेकर आरोपी खड़े थे। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। इसकी सूचना पर मौके पर टीम को रवाना किया। बाकी आरोपी तो भाग गए, लेकिन तीन पकड़े गए।
Read more: छत्तीसगढ़ के इस ईमानदार ट्रैफिक हवलदार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने देशभर में मचाई धूम, युवाओं के बने रियल हीरो ….

उतई थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि आरोपी मरोदा स्टेशन से मालगाड़ी में चढ़कर रात 11 बजे बीएसपी प्लांट के अंदर घुसते। रातभर स्कैप पड़े लोहे को एक स्थान में इक_ा करते। दल्लीराजहरा जाने वाली मालगाड़ी में उसे लोड कर देते थे। सुबह 5 से 6 बजे प्लांट से मालगाड़ी बाहर निकलती है। उसी में बैठकर बाहर आ जाते।
यहां करते हैं सप्लाई
लोहा तीन कबाडिय़ों के यहां सप्लाई करने की बात चोरों ने बताई। पाटन में दिलवाले कबाड़ी, देवार कबाड़ी और दुर्ग के सोनी कबाड़ी को माल बेचने की बात आरोपियों ने कबूली है।
Read more: नक्सल मोर्चे में तैनात STF जवान ने पत्नी के साथ मिलकर अपने ही मकान मालिक से ठग लिए 17 लाख, IG से शिकायत….

कबाडिय़ों के दुकान पर मारा छापा
एएसपी ग्रामीण लखन पटले ने बताया कि बीएसपी प्लांट के अंदर अंधेरे वाले स्थान से चोरी करतेे थे और मालगाड़ी पर लोडकर बाहर निकलते थे। जिन कबाडिय़ों के यहां माल बेचते वहां छापा मारा। लेकिन माल बरामद नहीं हुआ। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। बीएसपी पीआरओ डीजीएम जेकब कुरियन ने बताया कि पुराने रोलर उतई में पड़े होने की खबर मिली है। इस तरह के रोलर्स/एडलर का उपयोग बीएसपी के अलावा अन्य जगह भी उपयोग होते हैं। रोलर्स को देखकर, परखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बड़ा सवाल
आखिर प्लांट के अंदर जब सीआइएसएफ का कड़ा पहरा होता है तब कैसे लोहे की चोरी हो रही?
क्या बीएसपी अफसरों और सीआइएसएफ (CISF)जवानों की मिली भगत है जो मालगाड़ी में रखकर लोहा पार हो रहा है?

Hindi News / Bhilai / BSP: फिल्मी स्टाइल में लोहा चोरी, मालगाड़ी में छिपकर प्लांट के अंदर घुसते थे चोर, सुबह फिर हो जाते थे उसी ट्रेन में सवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.