भिलाई

PM Awas Yojana पर बड़ी खबर, मकान में रह रहे लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई, मचा हड़कंप

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के मकानों पर अवैध कब्जा करने का ताजा मामला सामने आया है। जिसके बाद निगम की टीम ने कार्रवाई की है।

भिलाईSep 30, 2024 / 02:30 pm

चंदू निर्मलकर

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के भिलाई पीएम आवास योजना के मकानों पर अवैध कब्जा का मामला सामने आया है। इस खुलासे से खलबली मच गई। जिसके निगम की टीम ने कार्रवाई की है। नगर निगम, भिलाई क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Yojana ) एचपी आम्रपाली फेस वन के आवासों में लोगों ने कब्जा कर लिया था। निगम की टीम ने यहां पहुंचकर कब्जा करने वालों को बेदखल किया। निगम भिलाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मकान आवंटित किया था।

PM Awas Yojana: निगम ने खाली कराया मकान

PM Awas Yojana: आम्रपाली फेस वन में 7 कब्जाधारियों ने मकान में कब्जा किया था। इसमें से 5 को मकान आवंटित हो चुका है। उन्होंने पूरा पैसा जमा नहीं किया था। दूसरे के आवंटित आवासों में कब्जा करके रह रहे थे। निगम ने उनका मकान खाली करवाया। इसके पहले नोटिस से सूचना दिया गया, कि जिस मकान में रह रहे हो, वह दूसरे का मकान है। नियमानुसार पूरा पैसा जमा करके ही भौतिक आधिपत्य प्राप्त करके ही अपने मकान में निवास कर सकते हैं। निगम पूरा पैसा जमा करने के बाद ही लॉटली में नाम डालता है, यहां बिना पैसा जमा किए ही, उनको मकान कैसे आवंटित हो गया। यह स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana Rural: पीएम आवास योजना ग्रामीण में होगी भर्ती, जानें कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि…

Bhilai News: कब्जा कर रह रहे थे मकान में

Bhilai News: दो कब्जे धारी ऐसे थे जो पूरी तरह अवैध रूप से ताला तोड़कर के निवास कर रहे थे। कब्जे का मकान दूसरे व्यक्ति को लॉटरी से आवंटित कर दिया जा चुका है। नगर निगम के कर्मचारियों ने स्वयं सभी सामान बाहर किया। अवैध मकान में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, डबल बेड, आलमारी, सोफा, डाइनिंग टेबल, पूरा घर सामग्री से सजा लिया गया था।
कब्जे से मकान को मुक्त करवाने की प्रक्रिया के दौरान निगम की टीम, पुलिस प्रशासन और जोन आयुक्त बीके वर्मा मौजूद थे। जोन आयुक्त ने बताया कि हितग्राही बैंक से लोन ले सकते हैं, लोन लेकर पैसा जमा कर दें, इसके बाद नियमानुसार निवास करें। कार्रवाई के दौरान अभियंता अजय गौर, राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन मौजूद थे।

Hindi News / Bhilai / PM Awas Yojana पर बड़ी खबर, मकान में रह रहे लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.