सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि 20 मार्च रात करीब 9 बजे सद्भावना चौक प्रीतम कॉम्प्लेक्स के पास पिकअप चालक धर्मराज ने कैंप-1 निवासी मनीराम साहू (46 वर्ष) और रुपराम साहू (48 वर्ष) की स्कूटर को जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे में मनीराम साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वही घायल रुपराम साहू गंभीर रुप से घायल तड़प रहा था। राहगीरों की भीड़ लग गई, सूचना पर स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भिजवाया। वहीं तत्काल घायल रामरुप साहू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें
देवर-भाभी ने मौत को लगाया गले, एक ही फंदे से लटकते मिले दोनों के शव, ग्रामीणों ने कहा- प्रेम प्रसंग…
अवंती बाई चौक पर चक्का जाम के दौरान लोगों का आक्रोश इतना जबरदस्त था कि महिलाएं पूरी सड़क पर श्रृंखला बनाकर खड़ी हो गई। बीच सड़क पर शव वाहन को खड़े कर नारेबाजी करने लगे। मौके पर एसडीएम, भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाई, सुपेला टीआई राजेश मिश्रा दल बल के साथ पहुंचे। दोपहर 12 बजे से सड़क पर बैठे लोग करीब 3.30 बजे तक वहीं रहे। एसडीएम और तहसीलदार मौके पर मौजूद थे। परिजनों की मांग पर एसडीएम ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से बात की। उन्होंने डेली विजेज पर नौकरी और 25 हजार रुपए तत्काल सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। परिजनों ने लिखित मांग की। एसडीएम ने लिखित में दिया तब सड़क से हटे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक नशे में था। गाड़ी की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं था। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मनीराम व रुपराम समेत स्कूटर को अपनी चपेट में ले लिया। आस पास के लोग दौड़े। पहले पिकअप चालक धर्मराज को पकड़ लिया। उसकी धुनाई की और पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया।
पुलिस की पूछताछ में रुपराम ने बताया कि कैंप-1 में रहता है और बीएसपी में ठेका श्रमिक है। अपने साथी कैंप-1 निवासीमनीराम साहू के साथ उसके भाई के घर कोहका जा रहे थे। स्कूटर पर कंबल रखे रात करीब 8.30 बजे घर से निकले। स्कूटर मनीराम चला रहा था। करीब 9 बजे सद्भावना चौक के आगे कोहका रोड में अवंती बाई चौक पहुंचने वाले थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से पिकअप चालक धर्मराज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आ रहा था। मनीराम ने लहराती हुई गाड़ी को देख स्कूटर को सड़क के नीचे उतार कर रोक लिया। पिकअप चालक सीधे आकर स्कूटर में टक्कर मार दिया और घसीटते हुए दीवार व लोहे की सीढ़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। रुपराम के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई।
यह भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: हाईटेक हुआ चुनाव आयोग, प्रत्याशी- मतदाता सब खुश
पिकअप की चपेट में युवक की मौक हो गई। परिजन मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर आ गए थे। कलेक्टर के लिखित आश्वासन पर परिजन सड़क को खाली किए।