Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सेक्सटॉर्शन खतरनाक साइबर अपराध, इस तरह लोगों का फायदा उठाकर लगा रहे चपत
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर अपराधों के विरुद्ध पत्रिका के अभियान में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसके आलावा सेक्सटॉर्शन जैसे साइबर अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर दुनिया में दिल की नहीं, दिमाग की सुनें। सेक्सटॉर्शन जैसे साइबर अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है। सेक्सटॉर्शन आज के समय में सबसे खतरनाक साइबर अपराधों में हैं। इसमें न केवल लोगों की भावनाओं और भरोसे का फायदा उठाया जाता है बल्कि उन्हें मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से भी नुकसान पहुंचाते हैं। इस विषय पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग बता रहे हैं इससे किस तरह बचें…
सेक्सटॉर्शन और हनी ट्रैप एक ऐसा अपराध है, जिसमें अपराधी फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं। झूठे भावनात्मक संबंध स्थापित कर लोगों की निजी तस्वीरें, वीडियो अन्य गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग करते हैं। सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे या अन्य चीजों की मांग करते हैं।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगों के अपराध का तरीके
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं। इसके बाद पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं। दोस्ती होने के बाद वे धीरे-धीरे पीड़ित से वॉट्सऐप, स्काइप या अन्य संपर्क नंबर मांगते हैं, ताकि और अधिक व्यक्तिगत बातचीत कर सकें। इसी बीच आरोपी वॉट्सऐप, स्काइप और अन्य माध्यम से वीडियो कॉल करते हैं। इस दौरान वे पीड़ित को अश्लील सामग्री दिखाते हैं और उन्हें किसी आपत्तिजनक स्थिति में आने के लिए उकसाते हैं।
कैसे बनाते है वीडियो
साइबर ठग चिकनी-चुपड़ी बात कर अपने झांसे में ले लेते हैं। मनोहर और अश्लील बाते करते हुए वीडियो कॉल करने के लिए प्रेरित करते हैं। जैसे ही वीडियो कॉल किया, उसी समय आरोपी अपने मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। इसके बाद पीड़ित की निजी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर वायरल करने की (Patrika Raksha Kavach Abhiyan) धमकी देने लगते हैं और ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर देते हैं। यहां तक उसे सार्वजनिक करने या परिवार और दोस्तों को भेजने की धमकी देकर पैसे या अन्य चीजों की मांग करते हैं।
सेक्सटॉर्शन से जीवन पर प्रभाव
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बचाव के उपाय
– सोशल मीडिया और इंटरनेट पर किसी अजनबी से निजी जानकारी साझा न करें। यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक व्यक्तिगत जानकारी मांग रहा हो, तो सतर्क हो जाएं।
– किसी अजनबी के साथ वीडियो कॉल करने से बचें। यदि कोई महिला या पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में खुद आए या आने के लिए उकसाता है तो तुरंत कॉल को डिस्कनेक्ट करें।
– अगर आप किसी भी कारण से सेक्सटॉर्शन के शिकार हो चुके हैं तो अपने परिजन से जरूर साझा करें। तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर रिपोर्ट करें या वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें।
– बच्चों और परिजनों को इन अपराधों के बारे में समझाएं और सतर्क रहने की सलाह दें।
जागरूकता के क्षेत्र में कर रही काम
आईजी ने बताया कि दुर्ग पुलिस और अन्य साइबर सेल लगातार ऐसे मामलों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस दिशा में उनकी टीम ने महत्त्वपूर्ण पहल की है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। दुर्ग पुलिस साइबर प्रहरी अभियान चलाकर लोगों को जोड़ रही है।
Hindi News / Bhilai / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सेक्सटॉर्शन खतरनाक साइबर अपराध, इस तरह लोगों का फायदा उठाकर लगा रहे चपत