दिल्ली के आरोपी ने उगला गुटखा व्यापारी के बेटे का नाम
मंगलौर साइबर सेल के एसआई मोहन ने बताया कि दिल्ली में पकड़ाए आरोपी से पूछताछ की गई। उसने धोखाधड़ी करना स्वीकार करते हुए बताया कि दुर्ग दीपक नगर निवासी कृष्णा जुमनानी के साथ अन्य लोग जुड़े हैं। उसके साथ मिलकर साइबर ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी ने कृष्णा का मोबाइल नंबर दिया। जब उसका मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया तो उसका लोकेशन दीपक नगर मोहन नगर थाना क्षेत्र में मिला। एएसआई धर्मेंद्र के साथ उसे पकड़ने पहुंचे, लेकिन वह घर से फरार है।Patrika Raksha Kavach Abhiyan: जानिए क्या है पूरा मामला: साइबर ठगी का गिरोह किस तरह चला रहा था
मंगलौर साइबर सेल के एसआई मोहन ने बताया कि मंगलौर निवासी एक कंपनी में एचआर यदुनंदन ने शिकायत की। उसके एक्सिस बैंक बासवेश्वर नगर शाखा मंगलौर में खाता है। उसका एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड उसके मोबाइल से लिंक है। 24 अक्टूबर रात 8.44 बजे वाट्सएप पर एक मैसेज आया। इसमें वाहन परिवहन एपीके (एंड्राइड एप्लिकेशन पैकेज) फाइल थी। इसमें जिक्र था कि वाहन संख्या केए-03-एमए-0606 के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। वह घबराकर एपीके फाइल को डाउनलोड कर लिया। इसके बाद ही यदु के मोबाइल पर 16 बार ओटीपी आए, उसने एक भी ओटीपी को किसी से साझा नहीं किया। इसके बाद भी उसके मोबाइल पर संदेश मिला कि उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 1 लाख 31 हजार 396 रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया। उसने अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक कराया। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। एक आरोपी राहुल को पंचशील विहार दिल्ली प्रेस एनक्लेव साकेत नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। राहुल से पूछताछ पर कृष्णा के बारे में पता चला। उसका लोकेशन देवरी महाराष्ट्र मिला। उसके पिता गुरमुख जुमनानी से पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: 11 साल के बेटे ने मां को ठगी से बचाया, ऑनलाइन सामान घर पहुंचाने शातिर ने मांगा OTP फिर…
ऑनलाइन साइट से समाग्री ऑर्डर कर की ठगी
एसआई ने संदेह जताया है कि आरोपी कृष्णा जुमनानी अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर ठगी का रैकेट संचालित कर रहा है। उसने यदुनंदन के मोबाइल को हैक कर लिया। ऑनलाइन साइट्स से 71 हजार 496 रुपए के दो मोबाइल, 12 हजार 800 रुपए का एयरपॉड, 14 हजार 700 रुपए का फ्लिपकार्ट बाउचर्स, 3 हजार रुपए का अमेजन गिफ्ट वाउचर्स ऑनलाइन परचेज कर ठगी को अंजाम दिया है। साइबर फ्रॉड के मामले में मंगलौर की पुलिस आरोपी कृष्णा जुनवानी को गिरफ्तार करने आई है। वह घर से फरार हो गया है। उसके पिता से पूछताछ की जा रही है। – चिराग जैनसीएसपी दुर्ग