नगर पालिक निगम के एमआईसी मेंबर भी आए साथ
एमआईसी मेंबर केशव बंछोर भी अपने साथियों के साथ अमृतम जलम का हिस्सा बनने यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि पत्रिका ने यह अभियान चलाकर लोगों को जगाने का प्रयास किया है ताकि वे अभी से जल संरक्षित कर आने वाले कल को सुरक्षित रख सकें।
एमआईसी मेंबर केशव बंछोर भी अपने साथियों के साथ अमृतम जलम का हिस्सा बनने यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि पत्रिका ने यह अभियान चलाकर लोगों को जगाने का प्रयास किया है ताकि वे अभी से जल संरक्षित कर आने वाले कल को सुरक्षित रख सकें।
समिति की महिलाओं ने दो घंटे तक सफाई की
कल्याणी मंदिर समिति की संध्या वर्मा सामाजिक जिम्मेदारी निभाने अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने भी इस तालाब की सफाई में हाथ बंटाया। समिति की महिलाओं ने दो घंटे तक सफाई की। समिति की मिथिला खिचरिया, गीता वर्मा ने सफाई अभियान में अपनी खास भूमिका निभाई।@Patrika
कल्याणी मंदिर समिति की संध्या वर्मा सामाजिक जिम्मेदारी निभाने अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने भी इस तालाब की सफाई में हाथ बंटाया। समिति की महिलाओं ने दो घंटे तक सफाई की। समिति की मिथिला खिचरिया, गीता वर्मा ने सफाई अभियान में अपनी खास भूमिका निभाई।@Patrika
बुर्जुगों में गजब का उत्साह
पत्रिका टीम साथ निभाने बुजुर्ग तो सामने आए। युवाओं ने झाड़ू लगाया तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों के कचरा उठाया। उन्हें देखकर और आसपास खड़े लोग आगे आए। खिलाडिय़ों और मनवा कुर्मी समाज ने भी हाथ बंटाया
पत्रिका टीम साथ निभाने बुजुर्ग तो सामने आए। युवाओं ने झाड़ू लगाया तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों के कचरा उठाया। उन्हें देखकर और आसपास खड़े लोग आगे आए। खिलाडिय़ों और मनवा कुर्मी समाज ने भी हाथ बंटाया
मनवा कुर्मी समाज के चुनेश्वर नायक, गीता वर्मा, दुर्गेश बघेल, पीलाराम वर्मा, नवीन वर्मा, राजेश वर्मा, मरोदा ईश्वरी वर्मा, व्यासनारायण बघेल, उत्तम वर्मा, जेपी वर्मा, अनुराधा वर्मा, मनीषा वर्मा, आशा वर्मा, मालती वर्मा और अभिषेक बंछोर सहित40 लोगों ने अभियान में पत्रिका के अमृतम जलम अभियान में पहली बार शामिल हुए। वहीं सभी ने अपने मोहल्ले के जल स्रोतों को सफाई करने का संकल्प लिया। यह भी कहा कि छोटे-छोटे प्रयास से ही हम पानी को बचा सकेंगे।@Patrika