यह भी पढ़ें: CG Road Accident: बड़ा हादसा! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 12 मजदूर घायल इस दौरान नीचे क्रेन से बीम हटाने की तैयारी कर रहे कर्मियों में से कुछ भागे, लेकिन बसंत कुमार, निवासी पदुमतरा, राजनांदगांव के सिर पर स्टॉपर गिर गया।
इसका वजन करीब डेढ़ टन था। ठेका कंपनी की ओर से दिए गए हेलमेट के ऊपर का हिस्सा टूटा और मजदूर का सर फट गया। मौके पर खून फैल गया और मजदूर की वहीं मौत हो गई।
बीएसपी मजदूर के पदाधिकारियों ने मांग की है कि बीएसपी कर्मियों की तरह ही ठेका श्रमिकों को भी हेलमेट मुहैया करवाया जाना चाहिए। इसी तरह से शू और दस्ताने भी बीएसपी से ही दिया जाना चाहिए।