यह भी पढ़ें: दिन में गर्मी तो रात में पड़ रही कड़ाके की ठंड, प्रमुख शहरों के तापमान पर डालें एक नजर.. हवा में घटी नमी के स्तर और उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं ने तापमान में बदलाव किए हैं। विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं प्रदेश में दाखिल हो रही है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 जनवरी को इसके द्वारा उत्तर भारत को दोबारा से प्रभावित करने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी जिससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम तेज हो जाएगा।
और गर्मी का अहसास होने लगेगा। मौसम विभाग ने 4 से 7 जनवरी तक मौसम में एक बार फिर से उतार चढ़ाव की स्थिति बनने का अनुमान लगाया है। 7 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना जताई है।