scriptSwayam portal: कॉलेजों में लागू हुई नई शिक्षा नीति, स्वयं पोर्टल से कर सकेंगे अन्य कोर्स की पढ़ाई | New education policy implemented in colleges, you can study | Patrika News
भिलाई

Swayam portal: कॉलेजों में लागू हुई नई शिक्षा नीति, स्वयं पोर्टल से कर सकेंगे अन्य कोर्स की पढ़ाई

Swayam portal: नई शिक्षा नीति के तहत हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी वैकल्पिक विषयाें की पढ़ाई के विकल्प दिए गए हैं। हालांकि यह वह कोर्स हैं जो कॉलेजों में मौजूद है, लेकिन जो कोर्स कॉलेजों में नहीं पढ़ाए जा रहे उन्हें अब विद्यार्थी भारत सरकार के स्वयं पोर्टल से भी कर सकेंगे।

भिलाईDec 05, 2024 / 12:57 pm

Love Sonkar

Swayam portal

Swayam portal

Swayam portal: संभाग के कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। नई शिक्षा नीति के तहत हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी वैकल्पिक विषयाें की पढ़ाई के विकल्प दिए गए हैं। हालांकि यह वह कोर्स हैं जो कॉलेजों में मौजूद है, लेकिन जो कोर्स कॉलेजों में नहीं पढ़ाए जा रहे उन्हें अब विद्यार्थी भारत सरकार के स्वयं पोर्टल से भी कर सकेंगे। कॉलेजों की पढ़ाई के अलावा ऑफर किए जाने वाले यह कोर्स एडवांस होंगे जिन्हें करने वाले विद्यार्थियों को इसका क्रेडिट भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: CG News: शिक्षा विभाग के 10 कर्मचारी अचानक छुट्टी लेकर गए विदेश, मचा हड़कंप तो डीईओ बोले – जांच कराएंगे..

विद्यार्थी इसकी परीक्षा देकर विश्वविद्यालय को मिले अंक साझा करेंगे जिसे विश्वविद्यालय उनके क्रेडिट में जोड़ देगा। स्वयं पोर्टल से पंजीकृत विद्यार्थियाें को फायदा ये होगा कि वे भी कोर्स स्वयं से करेंगे, उसकी परीक्षा भी स्वयं पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी। हर साल तीन अतिरिक्त विषय चुनकर पढ़ाई करने का विकल्प विद्यार्थियों को मिलेगा।
बीटेक और अन्य तकनीकी कोर्स की तर्ज पर अब हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी इंटर्नशिप करेंगे। तीन साल की यूजी को पूरा करने से पहले उन्हें अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों को भी कंपनी, एनजीओ सहित कई क्षेत्रों का प्रैक्टिकल अनुभव दी जाएगी। शुरुआती चरण में विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप से जुड़ने का भी मौका मिलेगा।

Hindi News / Bhilai / Swayam portal: कॉलेजों में लागू हुई नई शिक्षा नीति, स्वयं पोर्टल से कर सकेंगे अन्य कोर्स की पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो