भिलाई

Electricity Department: बिजली विभाग की लापरवाही, महीनों से खुला पड़ा ट्रांसफार्मर, पल्ला झाड़ रहे अधिकारी

Electricity Department: वहां विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर और पैनल को खुला छोड़ दिया है। इसके ठीक बाजू में निगम ने मार्केट आने वालों के लिए अस्थायी शौचालय बनाया है।

भिलाईOct 12, 2024 / 01:32 pm

Love Sonkar

Electricity Department: सुपेला के लक्ष्मी मार्केट में रोजाना बाजार लगता है। वहां विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर और पैनल को खुला छोड़ दिया है। इसके ठीक बाजू में निगम ने मार्केट आने वालों के लिए अस्थायी शौचालय बनाया है। बिजली की तार के संपर्क में कोई आ गया तो गंभीर हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: CG Electricity News: 203 करोड़ में हो रही अंडरग्राउंड केबलिंग, अब बिजली सप्लाई में नहीं होगी दिक्कत..

करंट लगने का खतरा

बिजली तार खुला होने की वजह से करंट लगने की आशंका रहती है। पैनल में भी फ्यूज को हटाकर तार लगाकर डायरेक्ट कर दिया गया है। पैनल को निकालकर ऊपर लगा दिया जाता तो भी खतरा कम हो जाता। जमीन से लगाकर पैनल को खड़ा कर दिया गया है। यह मार्केट आने वाले बच्चों के लिए भी बेहद खतरनाक है।

एक बार लग चुकी है आग

ट्रांसफार्मर और खुले हुए पैनल में पहले भी आग लग चुकी है। यहां नीचे कचरा एकत्र हो गया है। पहले आग लगने की वजह से केबल का बड़ा हिस्सा जल गया था, अब तक वैसे ही पड़ा है। यहां आए दिन स्पार्क होता रहता है।

पल्ला झाड़ रहे अधिकारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मामले में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो कोहका और सुपेला के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लिए कि उनके क्षेत्र में नहीं आता है। इस तरह से पैनल अभी भी खुला पड़ा है और जला हुआ केबल नजर आ रहा है। इससे आम लोगों के साथ-साथ मवेशियों के जान को भी खतरा है।

हर दिन आते हैं 10 हजार खरीददार

सुपेला का लक्ष्मी मार्केट शहर का प्रमुख सब्जी बाजार है। यहां हर दिन औसतन 10 हजार से अधिक लोग सब्जी खरीदने आते हैं। यहां स्मृति नगर, सुपेला, कोहका, जुनवानी, राधिका नगर, नेहरू नगर व आसपास के तमाम मोहल्ले के लोगों का आना होता है। इसमें बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक शामिल हैं। शौचालय नहीं होने की वजह से अभी-अभी एक अस्थायी घेरा बनाया गया है, जहां ट्रांसफार्मर और विद्युत पैनल के करीब से होकर जाना पड़ता है।

दोनों अधिकारी बता रहे उनका क्षेत्र नहीं

वही सामजसेवी सुशील आचार्य ने कहा कि विद्युत विभाग के कोहका और सुपेला के अधिकारियों से शिकायत किए हैं। दोनों ही बता रहे हैं कि यह उनका क्षेत्र नहीं पड़ता है। पल्ला झाड़ने के लिए इस तरह का जवाब दिया जाता है।

ऑनलाइन शिकायत का असर नहीं

लक्ष्मी मार्केट के व्यापारी रिंकू गुप्ता ने कहा ट्रांसफार्मर के पास बिजली की खुली तार है। कचरा पसरा पड़ा है। इसको लेकर कई बार ऑनलाइन शिकायत कर चुके हैं। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

बिजली के तार को लाए हैं नाला के भीतर से

निगम ने बिजली के तार को नाले के अंदर से लेकर आए हैं। बिजली तार ऊपर आने के बाद खुला हुआ है। यह मेन वायर है। इस वजह से आसपास के व्यापारियों को इससे डर बना रहता है। यहां कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / Electricity Department: बिजली विभाग की लापरवाही, महीनों से खुला पड़ा ट्रांसफार्मर, पल्ला झाड़ रहे अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.