भिलाई

CG Suspended: काम में लापरवाही पड़ी भारी, आरक्षक निलंबित

CG Suspended: छुट्टी पर जाकर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित की। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने उसे निलंबित कर दिया।

भिलाईNov 08, 2024 / 02:02 pm

Love Sonkar

CG Suspended: सुपेला थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक संतोष राज ने मालखाने का चार्ज लेने से मना कर दिया और अवैधानिक रुप से छुट्टी पर चला गया। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने उसे निलंबित कर दिया। सुपेला थाना के मालखाना को लेकर बहुत दिनों से खीचतान चल रही है।
यह भी पढ़ें: CG Suspended: ड्यूटी के दौरान फोन पर झगड़ा कर रही पत्नी के कारण पति निलंबित, रेलवे को तीन करोड़ का हुआ नुकसान

इस बीच टीआई राजेश मिश्रा ने प्रधान आरक्षक संतोष राज को माल खाने की जिमेदारी लेने को कहा, लेकिन संतोष ने चार्ज नहीं लिया। इससे उसके कर्तव्य के प्रति अकर्मण्यता प्रदर्शित किया। वह छुट्टी पर जाकर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित की। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने उसे निलंबित कर दिया।
आईजी रामगोपाल गर्ग मंगलवार छावनी सीएसपी कार्यालय की औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने छावनी सबडिविजन के पेंडेंसी और पुराने मामलों की फाइलों का अवलोकन किया। एएसआई करन सोनकर के पास मामलों की पेडेंसी मिली। उसे लाइन अटैच किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / CG Suspended: काम में लापरवाही पड़ी भारी, आरक्षक निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.