भिलाई

Breaking: प्रेमिका की हत्या करके इलाहाबाद में बन गया साधु, गंगा घाट पर अनुष्ठान कराते पुलिस ने दबोचा

पांच साल पहले प्रेमिका की हत्या करके भागे आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने खोज निकाला। आरोपी हत्यारा प्रेमी प्रयागराज के गंगा घाट में साधु बनकर रहा था।

भिलाईDec 06, 2018 / 01:38 pm

Dakshi Sahu

Breaking: प्रेमिका की हत्या करके इलाहाबाद में बन गया साधु, गंगा घाट पर अनुष्ठान कराते पुलिस ने दबोचा

भिलाई. पांच साल पहले प्रेमिका की हत्या करके भागे आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने खोज निकाला। आरोपी हत्यारा प्रेमी प्रयागराज के गंगा घाट में साधु बनकर रहा था। जब पुलिस ने उसके पास पहुंची तब वह साधुओं की भीड़ में पूजा करवा रहा था। सीएसपी भिलाई नगर श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि मामला २०१३ का है। २०१३ में रामनगर इंदिरा चौक निवासी आरोपी ने मामूली विवाद में अपनी प्रेमिका की किराए के मकान में हत्या कर दी थी। जिसके बाद से वह फरार था।
साधुओं के साथ रहने लगा था प्रयागराज में
प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपी युवक प्रयागराज (इलाहाबाद) में रहने लगा था। पुलिस ने बताया कि 2013 के बाद से उसका कोई पता नहीं था। अचानक मुखबिर से सूचना मिलते ही टीम गठित करके इलाहाबाद भेजा गया। जहां आरोपी युवक साधु बनकर गंगा घाट में पूजा कराते हुए मिला। वहीं से उसे हथकड़ी पहनाकर भिलाई लाया गया। आरोपी की शिनाख्त के लिए गुरुवार सुबह उसे रामनगर स्थित उसके निवास पर ले जाया गया। जहां परिजनों ने आरोपी की पहचान की।

Hindi News / Bhilai / Breaking: प्रेमिका की हत्या करके इलाहाबाद में बन गया साधु, गंगा घाट पर अनुष्ठान कराते पुलिस ने दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.