Weather Update: अगले 4 दिनों में बढ़ेगी मानसून की एक्टिविटी, होगी तूफानी बारिश, यहां येलो अलर्ट जारी
दिन और रात की बारिश ने उमस से बहुत अधिक तो नहीं लेकिन थोड़ी राहत पहुंचाई। इस बारिश से तापमान में बहुत अधिक बदलाव नहीं आए। अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक (Monsoon 2024) दाब का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे विदर्भ के ऊपर तैयार हुआ है, जिससे प्रदेश का मौसम बदलने की संभावना है।Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार को (Monsoon In Chhattisgarh) मानसून की गतिविधियां सामान्य रहीं। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। एक-दो जगहों पर भारी बारिश हुई है।Monsoon: 19 जुलाई से लगभग पूरे प्रदेश में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र विदर्भ (Monsoon Alert) और दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना हुआ है। इस वजह से अगले तीन दिन बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।IMD Alert: 21 जुलाई तक इन जिलों में येलो अलर्ट
17 जुलाई- बुधवार को खैरागढ़, छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर और कांकेर में बारिश हो सकती है।18 जुलाई- गुरुवार को धमतरी, गरियाबंद, कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
19 जुलाई- शुक्रवार को गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
20 जुलाई- शनिवार को बस्तर और बीजापुर जिले में हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं गरियाबंद, धमतरी, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
21 जुलाई- रविवार को गरियाबंद में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो वहीं धमतरी, महासमुंद, बस्तर और कोण्डागांव में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।