scriptWatch video.. विधायक ने बी टीम कहा, कांग्रेस से बढ़ी तल्खी | Patrika News
भिलाई

Watch video.. विधायक ने बी टीम कहा, कांग्रेस से बढ़ी तल्खी

नगर निगम, भिलाई के पार्षद, एमआईसी मेंबर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लालचंद वर्मा ने कहा कि कुरूद नकटा तालाब (स्व. देवदास बंजारे) के नाम को विधायक के बदलने के बयान को लेकर कुरूद निवासी विधायक निवास पहुंचे। कुरूद के लोगों से, बातचीत के दरमियान विधायक अचानक आक्रोशित हो जाते हैं। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष चेतन चंद्राकर के कंधे को ठोकते है और जबड़े को पकड़ लेते हैं। विधायक का यह व्यवहार निंदनीय है। विधायक के अंदर सहन शीलता नहीं है। वे केवल चापलूसी करने वाले लोगों को ही पसंद करते हैं। विधायक को अहंकार त्याग कर जनता की सेवा और सम्मान करे। जनता सब देख रही है, जनता पद प्रतिष्ठा देना जानती है, तो लेना भी जानती है।

भिलाईNov 10, 2024 / 03:45 pm

Abdul Salam

3 weeks ago

Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. विधायक ने बी टीम कहा, कांग्रेस से बढ़ी तल्खी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.