यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Winter 2024: कब से शुरू होगी कड़ाके की ठंड? IMD ने दिया नया अपडेट, देखिए मौसम विभाग का कहना कि, अभी पड़ रही ठंडक सामान्य है जो वातावरण के हिसाब से निर्मित हो रही है। असल ठंड तब बढ़ेगी जब उत्तर पूर्व की ठंडी हवाएं प्रदेश में प्रवेश करेंगी। अभी तक छत्तीसगढ़ में इनका प्रवाह शुरू नहीं हो पाया है। इसके अलावा नमीयुक्त हवा की मात्रा में लगातार हो रही वृद्धि भी जिले में ठंडक की राह में रोढ़ा बनी हुई है। दिन की लंबी अभी भी रात की तुलना में अधिक है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि कड़ाके की ठंड के लिए एंटी साइक्लोन जिम्मेदार होता है, जो नीचे की ठंडी हवाओं को वातावरण में आने से रोकता है, जिससे ठंडी हवाएं नीचे की तरफ चलती है। पिछले कुछ वर्षों में विंटर का ट्रेड बताता है कि जनवरी के दूसरे और तीसरे हफ्ते में ही अच्छी ठंड पड़ी है। इस साल भी कुछ ऐसे ही ट्रेंड की संभावना बन रही है। इससे फिलहाल कड़ाके की ठंडक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।