भिलाई

लॉकडाउन के कारण शादी टली, युवक ने फंदे पर लटक कर दे दी जान, सदमे में होने वाली दुल्हन

युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा। परिजनों ने लॉकडाउन की वजह से शादी की तिथि बढ़ाकर दिसम्बर कर दिया था। (Bhilai crime news)

भिलाईMay 14, 2020 / 12:26 pm

Dakshi Sahu

लॉकडाउन के कारण शादी टली, युवक ने फंदे पर लटक कर दे दी जान, सदमे में होने वाली दुल्हन

भिलाई. कुरुद विश्व बैक कॉलोनी निवासी युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा। परिजन युवक अनूप सिंह (27 वर्ष) को बीएम शाह अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घेषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक उसकी शादी होने वाली थी। परिजनों ने लॉकडाउन की वजह से शादी की तिथि बढ़ाकर दिसम्बर कर दिया था। इधर अचानक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। (Youth commits suicide in Bhilai)
नहीं निकला टॉयलेट से बाहर तब हुआ घटना का खुलासा
जामुल टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि घटना बुधवार को सुबह 11 बजे की है। युवक सुबह 11 बजे सो कर उठा और नित्यक्रिया करने प्रथम माले में गया। काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं आया तब रायपुर से आए ममेरा भाई उसे देखने गया। तब इस घटना का खुलासा हुआ।
सदमे में परिजन
पुलिस ने बताया कि मृत युवक एसीसी कंपनी के दत्ता इंटरप्राइजेस ठेका कंपनी में नौकरी करता था। उसका बड़ा भाई बैंगलुरु में उक्त ठेका कंपनी में नौकरी करता है। मामा का बेटा और मां घर पर थी। 13 मई को उसकी शादी होने वाली थी। लॉकडाउन की वजह से तिथि बढ़ाकर दिसम्बर में कर दिया था। अचानक उसके इस आत्मघाती निर्णय से परिजन सदमे में है।

Hindi News / Bhilai / लॉकडाउन के कारण शादी टली, युवक ने फंदे पर लटक कर दे दी जान, सदमे में होने वाली दुल्हन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.