नाला व रोड होगी सीमा रेखा
दुर्ग-उतई-पाटन रोड और जेपी सीमेंट के बाजू से बहने वाले सेक्टर-5 नाला को आधार सीमा-रेखा तय की गई है। नए नक्शे के मुताबिक नाला जवाहर उद्यान के पीछे से शुरू होता है। जेपी सीमेंट प्लांट, सेक्टर-5, सेक्टर-6 होते हुए कोसा नाला में मिलता है। रिसाली निगम के नक्शे के मुताबिक जेपी सीमेंट और बीएसपी संयंत्र नगर पालिक निगम में रहेगा। जैव विविधता पार्क, तालपुरी कॉलोनी, डीपीसी रिसाली, मैत्री बाग रिसाली निग में चला जाएगा।
दुर्ग-उतई-पाटन रोड और जेपी सीमेंट के बाजू से बहने वाले सेक्टर-5 नाला को आधार सीमा-रेखा तय की गई है। नए नक्शे के मुताबिक नाला जवाहर उद्यान के पीछे से शुरू होता है। जेपी सीमेंट प्लांट, सेक्टर-5, सेक्टर-6 होते हुए कोसा नाला में मिलता है। रिसाली निगम के नक्शे के मुताबिक जेपी सीमेंट और बीएसपी संयंत्र नगर पालिक निगम में रहेगा। जैव विविधता पार्क, तालपुरी कॉलोनी, डीपीसी रिसाली, मैत्री बाग रिसाली निग में चला जाएगा।
13 वार्डों को विभाजित कर बनेंगे 40 वार्ड
नए नक्शे के मुताबिक 13 वार्डों को विभाजित कर 40 वार्डों की संरचना तैयार की जाएगी। तालपुरी, रुआबांधा बस्ती, एनएसपीसीएल कॉलोनी, रुआबांधा सेक्टर, प्रगति नगर, रिसाली बस्ती, रिसाली सेक्टर दक्षिण, रिसाली सेक्टर उत्तर, मरोदा सेक्टर, मौहारी भाठा, स्टेशन मरोदा, नेवई भाठा, डुंडेरा, जोरातराई, पुरैना को विभाजित कर 40 वार्ड बनाया जाएगा।
नए नक्शे के मुताबिक 13 वार्डों को विभाजित कर 40 वार्डों की संरचना तैयार की जाएगी। तालपुरी, रुआबांधा बस्ती, एनएसपीसीएल कॉलोनी, रुआबांधा सेक्टर, प्रगति नगर, रिसाली बस्ती, रिसाली सेक्टर दक्षिण, रिसाली सेक्टर उत्तर, मरोदा सेक्टर, मौहारी भाठा, स्टेशन मरोदा, नेवई भाठा, डुंडेरा, जोरातराई, पुरैना को विभाजित कर 40 वार्ड बनाया जाएगा।
नई सिरे से चारों दिशाओं की सीमा रेखा तय की जाएगी। इधर रिसाली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र से होने वाली आय का न्यूनतम 20 और चूंगी क्षतिपूर्ति का 20 फीसदी हिस्सा रिसाली निगम को देने की मांग की है। पांच साल तक भवन, सड़क, पानी की टंकियां, नाली और उद्यानों का मरम्मत का भिलाई निगम से कराने कहा है।