< सांसद ताम्रध्वज काफी देर तक अकेले सभा स्थल की व्यवस्था संभाले रहे। बाद में अरूण वोरा और जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू पहुंची।
< कार्यक्रम के संचालन के दौरान पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल छग प्रभारी पीएल पुनिया का नाम लेना भूल गए। बाद में माफी मांगते हुए उन्हें संबोधित किया।
< राहुल बोलने के लिए खड़े हुए तो सांसद साहू पहले से इक_े सवालों की पर्ची के बारे में कुछ बोलना चाह रहे थे, राहुल ने टोकते हुए कहा कि पहले मैं दो शब्द बोल लंू।
< जिंदाबाद के नारों पर राहुल बोले, कृपया डिस्टर्ब न करें।
< सभा स्थल में महिलाएं कम थी। महिला कार्यकर्ता के 50 प्रतिशत आरक्षण मांगा,राहुल चुटकी लेते हुए बोले यहां कितनी हैं?
< पंडरिया, खैरागढ़, नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पंडाल नहीं भरे और कुर्सियां खाली रह गईं।
< संवाद से पहले सभी जिलाध्यक्षों को रैंप पर बुलवाया।
<काले शर्ट, सलवार, साड़ी व गमछे वालों को प्रवेश नहीं दे रहे थे। भीड़ नही जुटने पर सभी को भीतर आने का निर्देश दिया।
<एक महिला कार्यकर्ता ने राहुल से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो चेट्रीचंड पर अवकाश की घोषणा जरूर करना।
< पॉवर हाउस चौक पर पंथी नृत्य कर राहुल की अगुवाई की। यहां अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राहुल ने महापौर देवेन्द्र यादव का पीठ थपथपाई।