यह भी पढ़ें
New Year 2024: कम खर्च में इन पर्यटन स्थलों में मनाएं नया साल का जश्न, देखें बेस्ट पिकनिक स्पॉट
छात्र किसी तरह से वहां से भागकर भिलाई पहुंचे तो उनका अपहरण कर बंधक बनाया और बेत से जमकर धुनाई की। 17 हजार रुपए छात्रों से लूट लिया और 7 लाख रुपए का नुकसान का आरोप लगा दिए। 6 माह बाद अब इसका वीडियो वायरल हुआ तब हिम्मत जुटा कर एक छात्र ने इसकी लिखित शिकायत एसएसपी रामगोपाल गर्ग से की है। शिकायत में छात्र ने लिखा है कि विक्की शर्मा,जय शर्मा और बलवीर सिंह से पहचान थी।
इन लोगों ने झांसा दिया कि कंप्यूटर ऑपरेटर की पटना बिहार में नौकरी है। 30 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा खाना और रहना मुफ्त होगा। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसने दोस्त अभिषेक कामले से चर्चा की। उसने अपने साथी बचौली से कॉलेज करने आए अमित हलधर से चर्चा की। तीनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से उनके झांसे में आ गए। अप्रेल-2023 को भिलाई से पटना बिहार पहुंचे। वहां जाने पर पता चला।
यह भी पढ़ें
12वीं पास लड़के ने बनाई फर्जी वेबसाइट, फ्रेंचाइजी देने के नाम पर की 25 लाख की ठगी… गिरफ्तार
उनसे अन्ना रेड्डी बुक आईडी को लॉगिन कराया। ऑपरेट करने को कहा। इसके बारे में पता था कि पुलिस महादेव ऐप के बारे में लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने काम करने के लिए मना किया तो धमकी दी गई कि यह पटना है। यहां से नहीं जाने देंगे। दशहरे के दिन किसी तरह भाग निकले। शिकायत में लिखा है कि 25 वें दिन विक्की शर्मा ने अमित से फोन कराया। नागसेन विद्यालय पहुंचे। जहां विक्की शर्मा, जय शर्मा और बलबीर खड़े थे।
तीन युवकों की पिटाई वायरल वीडियो में तीनों युवकों की धुनाई की जा रही है। बड़ी बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो भी एक युवक से बनवाया जा रहा था। यह वीडियो घटना के 6 महीने बाद वायरल हुआ। मारपीट व धमकी से युवक डर गए थे। इस वजह से शिकायत नहीं की। जब वीडियो वायरल हुआ तब हिम्मत कर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई का अनुरोध किया है।
अश्लील गाली देते हुए कार में ढकेल कर तीनों को बैठा लिया। बलवीर गाड़ी चला रहा था। विक्की अपने घर ले गया। जहां बंधक बना लिया और मारपीट की।