जूस की दुकान चलाने वाला कैसे बना अरबपति? शादी में बॉलीवुड की हसीनाओं को नचाया,’सट्टा किंग’ की पूरी कहानी
साधारण सा लड़का जो शहर में जूस दुकान चला रहा था। अचानक एक झटके में ही अरबपति बन गया। सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के दुर्ग से दुबई जाने की पूरी कहानी क्या है, चलिए आपको बताते हैं…
Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जूस कॉर्नर चलाने वाला लड़का एक झटके में ही अरबपति बन गया और अब विदेश में ही बैठकर सट्टा चला रहा। हालांकि अब पुलिस ने उसे धर दबोचा है। खबर है कि उसे करीब 7 दिनों के अंदर भारत लाया जा सकता है। दुर्ग से दुबई तक कैसे पहुंचा और उसके सट्टा किंग बनने की पूरी कहानी। चालिए आपको बताते हैं…
सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के काले कारनामों का खुलासा शादी में वायरल हुए एक वीडियो से हुआ। जिसके बाद देश में खलबली मच गई। शादी में न सिर्फ उनके परिवार वाले और दोस्त शामिल थे। बल्कि बॉलीवुड और कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। वहीं वायरल वीडियो ने सौरभ चंद्राकर के अवैध धंधे को राजफाश किया। अब बताते हैं कि आखिर सौरभ कैसे दुबई पहुंचा..
सौरभ चंद्राकर भिलाई में रहकर जूस कॉर्नर चलाता था, इसके बाद वह ऑफलाइन सट्टा के कारोबार में शामिल हो गया। फिर जब कोरोना काल आया तब वह ऑफलाइन सट्टा का कारोबार बंद करके हैदराबाद के किसी ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले व्यक्ति से मिला और फिर वहां से इसने ऑनलाइन सट्टा की ट्रेनिंग ली। फिर सौरभ रूकने का नाम नहीं लिया।
एक झटके में ही करोड़ों कमाने के लालच में सौरभ चंद्राकर ने धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा का कारोबार दुर्ग से पूरे देश में फैलाया और करोड़ों रुपए कमा कर दुबई में जा बैठा। अब सौरभ चंद्राकर दुबई में ही बैठकर पूरे देश में ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों का कारोबार कर रहा था। वहीं जब मामले का खुलासा हुआ तो दुर्ग पुलिस ने सौरभ चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया है और लुक आफ सर्कुलर ऑर्डर भी जारी कर दिया है।
पुलिस ने बताई ये बात
दुर्ग पुलिस ने बताया कि सौरभ चंद्राकर महादेव एप का ऑनर है और दुबई से ये अपना पूरा आर्गेनाइजेशन बनाकर वही से ऑपरेट करता हैै। ये भिलाई का रहने वाला था भिलाई जूस सेंटर संचालक था। लॉकडाउन के दौरान यह कुछ लोगों के संपर्क में आया और उनके साथ मिलकर सट्टे का काम शुरू किया था। फिर उसके बाद ऑनलाइन सट्टा के कारोबार में घुस गया। हैदराबाद में जाकर रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा के बारे में ट्रेनिंग लिया और वहां से दुबई चला गया।
32 एफआईआर दर्ज
जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस ने इस मामलों में 32 एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके साथ ही 100 करोड़ के बैंक ट्रांजैक्शन को होल्ड कराया गया है। अभी ऑनलाइन गेमिंग एप के तहत हमारी कार्रवाई चल रही है।
बॉलीवुड हस्तियों के नाम भी सामने आए
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में बॉलीवुड हस्तियों के नाम भी सामने आए हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम अभिनेता रणबीर कपूर का है, जिन पर एक सहायक ऐप का प्रचार करने का आरोप है। अभिनेता साहिल खान को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें जुलाई में जमानत मिल गई। ईडी ने बॉलीवुड सेलेब्स रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, हिना खान और हुमा कुरैशी को पूछताछ के लिए बुलाया था।
शादी में बॉलीवुड हस्तियों ने जमाया रंग
फरवरी 2023 में, सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की और इसमें लगभग 200 करोड़ रुपए नगद खर्च किए। परिवार को लाने-ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए। शादी में परफॉर्म करने के लिए सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए।
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhilai / जूस की दुकान चलाने वाला कैसे बना अरबपति? शादी में बॉलीवुड की हसीनाओं को नचाया,’सट्टा किंग’ की पूरी कहानी