भिलाई

Mahadev Satta App : महादेव सट्टा एप चलाने से मना किया तो 3 छात्रों को किया किडनैप… लड़कों को फार्म हाउस ले जाकर पीटा

Mahadev Satta App : आईडी डिस्ट्रीब्यूटर ने तीनों छात्रों का अपहरण किया और उनकी जमकर पिटाई की। रात में फार्म हाउस ले गए जहां एक छात्र के प्राइवेट पार्ट्स में झंडू बाम लगाकर मारपीट की।

भिलाईJan 01, 2024 / 01:15 pm

Kanakdurga jha

Mahadev Online Satta App : ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव को ऑपरेट करने से जब छात्रों मनाकर दिया, तब आईडी डिस्ट्रीब्यूटर ने तीनों छात्रों का अपहरण किया और उनकी जमकर पिटाई की। रात में फार्म हाउस ले गए जहां एक छात्र के प्राइवेट पार्ट्स में झंडू बाम लगाकर मारपीट की। करीब 6 महीने बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा तब जामुल पुलिस ने आरोपी महादेव आईडी डिस्ट्रीब्यूटर बलवीर सिंग और आईडी ऑपरेटर कांग्रेस नेता विक्की शर्मा, उनका बेटा जय शर्मा और बेटी डिप्पी शर्मा के खिलाफ धारा 294, 323, 347, 365, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
यह भी पढ़ें

CG Police Bharti 2024 : नए साल में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ! पुलिस विभाग में 6000 पदों पर निकली वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई



महादेव ऐप…

सुबह पुलिस घर में दबिश दी लेकिन सभी फरार हो गए थे। जामुल टीआई केशव कौशल ने बताया कि केवल देवांगन (22 वर्ष) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने शिकायत के साथ वायरल वीडियो को भी संलग्न किया है। केवल और उसके दोनों साथी अमित हलधर व अभिषेक कामले को आरोपी बलवीर सिंग ने कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का झांसा दिया।
यह बताया कि पटना में काम करना होगा। तीनों हर महीने 30 हजार वेतन के झांसे में आ गए। आरोपी बलवीर सिंग, विक्की शर्मा, जय शर्मा उन्हें बिहार के जहानाबाद ले गए। वहां पर खाना रहना नि:शुल्क था। जब काम शुरू किया तब पता चला कि वे महादेव ऐप सट्टा की अन्ना रेड्डी बुक ऑपरेट करा रहे हैं। जब काम करने से मना किया तो धमकी देने लगे।
यह भी पढ़ें

Weather Update : कुछ ही घंटों में छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, पश्चिमी विक्षोभ का दिखा खतरनाक असर, Alert



बेटी ने घर पर जड़े थप्पड़ : केवल ने बताया कि उसके साथी अमत हलधर को लेकर फार्म हाउस चले गए। मुझे घर में बंधक बनाकर रखा। दिन में बलवीर ने बाल पकड़कर पिटता और रात में विक्की की बेटी थप्पड़ मारती।
जहानाबाद से भागकर भिलाई पहुंचे युवक

केवल ने पुलिस को बताया कि 20 दिन बाद जब मौका मिला तो वहां से भागकर भिलाई आ गए। यहां पहुंचने के कुछ दिन के बाद आरोपियों ने अमित को पकड़ लिया और फोन के माध्यम से तीनों को बुलाकर गाली देते हुए कार में अपने घर ले गए और बंधक बना लिया।
फार्म हाउस में की बर्बरता

छात्रों ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि मई 2023 में उनके साथ पूरी घटना हुई। उस दौरान आरोपी मुख्य सरगना बलवीर ने बरबरता की। घर में डंडे पीटा और उसका वीडियो बनवाया। इसके बाद रात में अमित हलधर को रुंगटा कॉलेज के पास एक फार्म हाउस में ले गए। जहां प्राइवेट पार्ट्स में बाम लगाया।

Hindi News / Bhilai / Mahadev Satta App : महादेव सट्टा एप चलाने से मना किया तो 3 छात्रों को किया किडनैप… लड़कों को फार्म हाउस ले जाकर पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.