सेल में ठेका श्रमिकों का योगदान को देखते हुए व ठेका श्रमिकों के वेतन व सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई ने सेल अध्यक्ष के नाम से प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ प्रबंधक औद्योगिक संबंध रोहित हरित को ज्ञापन सौपा। ठेका श्रमिकों की प्रमुख मांग है, कि सेल में कार्यरत समस्त ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता जल्द से जल्द किया जाए। ठेका श्रमिकों को सेल में एस 1 ग्रेड का वेतन दिया जाए। ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता, कैंटीन भत्ता, आवास भत्ता, एवं अन्य भत्ता दिया जाए। ठेका श्रमिकों को रोजगार की गारंटी तय किया जाए और सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
एचएसएलटी को किया जाए नियमित
संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन ने मांग किया है कि एचएसएलटी ठेका श्रमिकों को एस 1 ग्रेड में नियमित किया जाए। इनका केवाईसी जल्द से जल्द किया जाए, इससे उनका पेंशन चालू हो सके। ठेका श्रमिकों को नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ दिया जाए।
यह रहे मौजूद
प्रदर्शन में संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई के तत्वाधान में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई, इंटक, भिलाई स्टील मजदूर सभा, एटक, भिलाई श्रमिक सभा, एचएमएस, हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सीटू, सेंटर ऑफ स्टील वक्र्स, एक्टू के पदाधिकारी व ठेका श्रमिक मौजूद थे।