भिलाई

छत्तीसगढ़ बना देश का बिजनेस लीडर स्टेट, अवार्ड लेकर गदगद हुए राजस्व मंत्री

छत्तीसगढ़ को इंडिया बिजनेस लीडरशिप स्टेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

भिलाईApr 07, 2018 / 12:58 pm

Dakshi Sahu

भिलाई. छत्तीसगढ़ को इंडिया बिजनेस लीडरशिप स्टेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रानिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश को नई दिल्ली में इंडिया बिजनेस लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया।
सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में हुए कार्य
सीएनबीसी टीवी 18 समूह द्वारा आयोजित इस मौके पर मंत्री पांडेय ने कहा कि 2000 में मध्यप्रदेश से विभाजित होकर राज्य का गठन हुआ। 2003 के बाद प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। तब से लगातार छत्तीसगढ़ ने सामाजिक और आर्थिक दोनों क्षेत्रों में कई क्षेत्र में कार्य हुए हैं।
विश्व बैंक ने भी दिया चौथा स्थान
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार ने 14 वर्षों में उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है। विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिग में चौथा स्थान हासिल किया था। मंत्री का यह भी कहना था कि शासन ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई।
वित्तीय प्रबंधन की दृष्टि से देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य
मध्यम और लघु को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस कार्य को नीति आयोग ने भी सराहना की है। रिजर्व बैंक ने भी छत्तीसगढ़ को वित्तीय प्रबंधन की दृष्टि से देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बताया है ।
प्रदेश में 28 तरह खनिज
प्रदेश में 28 तरह के खनिजों के भंडार हैं। कुशल श्रमशक्ति है। हर क्षेत्र के उद्योगों को प्रोत्साहन देने वाली उद्योग नीति है। औद्योगिक विकास दर राष्ट्रीय विकास दर से लगातार आगे है। कोर सेक्टर के साथ नॉन कोर सेक्टर और सनराइज सेक्टर को भी प्राथमिकता दे रहे हैं।
बढ़ाया इंटरनेट कनेक्टिीविटी
उच्च गुणवत्ता की बिजली 24 घंटे उपलब्ध है और सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी में अन्य राज्यों से बेहतर है। दूरसंचार और इंटरनेट कनेक्टिीविटी को बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयास को सफलता मिली है।

Hindi News / Bhilai / छत्तीसगढ़ बना देश का बिजनेस लीडर स्टेट, अवार्ड लेकर गदगद हुए राजस्व मंत्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.