scriptजरूरी खबर,मतदाता सूची में नाम खोजने में हो दिक्कत तो यह करें काम | Patrika News
भिलाई

जरूरी खबर,मतदाता सूची में नाम खोजने में हो दिक्कत तो यह करें काम

चुनावों के दौरान अक्सर मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने की शिकायत रहती है। ऐसे में कई बार मतदाताओं को बिना मताधिकार के प्रयोग के खाली लौटना पड़ता है। ऐसे मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग सुविधाएं मुहैया कराई है। जिससे आसानी मतदान केंद्र और मतदाता सूची में सीरियल नंबर की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

भिलाईMay 06, 2024 / 08:42 pm

Abdul Salam

चुनावों के दौरान अक्सर मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने की शिकायत रहती है। ऐसे में कई बार मतदाताओं को बिना मताधिकार के प्रयोग के खाली लौटना पड़ता है। ऐसे मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग सुविधाएं मुहैया कराई है। जिससे आसानी मतदान केंद्र और मतदाता सूची में सीरियल नंबर की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इस तरह प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

इसके लिए चुनाव आयोग ने लिंक https://electoralsearch.eci.gov.in/ जारी किया है। इस लिंक पर स्वयं को रजिस्टर्ड करके मतदाता को वोटर आईडी कार्ड (एपिक कार्ड) का नंबर डालना होगा। इससे मतदान केंद्र क्रमांक (भाग संख्या) और सरल क्रमांक (सीरियल नंबर) की जानकारी सामने आ जाएगी।

डालें वोटर आईडी नंबर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निमर्मित मोबाइल एप के माध्यम से भी यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए एन्ड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल पर लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen से एप डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें वोटर आईडी नंबर डालने पर बूथ क्रमांक और मतदाता का सरल क्रमांक मिल जाएगा।

Hindi News/ Bhilai / जरूरी खबर,मतदाता सूची में नाम खोजने में हो दिक्कत तो यह करें काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो