भिलाई

Bhilai News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने कार में किया ब्लास्ट, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

Bhilai News:. कार को ब्लास्ट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। वह कोहका रोड स्थित कौशल बिल्डकॉन में प्रकाश मोहबिया के साथ पार्टनर है। 28 जनवरी की शाम 6 बजे आफिस के सामने कार सीजी-07 एवी 9990 को खड़ी किया था।

भिलाईJan 30, 2025 / 02:15 pm

Love Sonkar

Bhilai News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने कार में किया ब्लास्ट, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
Bhilai News: कोहका रोड स्थित कौशल विल्डकॉम के पार्टनर संजय बुंदेला की कार को ब्लास्ट करने वाले आरोपी देवेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पत्रवार्ता में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले का खुलासा किया। जिसके मुताबिक देवेंद्र सिंह को यह शक था कि उसकी पत्नी के साथ संजय बुंदेला का अवैध संबंध है। इसलिए संजय को डराने के लिए उसकी कार को ब्लास्ट करने की कहानी गढ़ी। पांच टाइगर बम के बारुद को मिलाकर बम बनाया और खिलौने के रिमोट से ब्लॉस्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटर और मोबाइल को जब्त किया है।
यह भी पढ़ें: CG Cylinder Blast: होटल में आचानक हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 3 कर्मी सहित 5 लोग झुलसे..

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जवाहर नगर निवासी संजय बुंदेला पिता निर्मल बुंदेला ने स्मृति नगर चौकी में कार को ब्लास्ट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। वह कोहका रोड स्थित कौशल बिल्डकॉन में प्रकाश मोहबिया के साथ पार्टनर है। 28 जनवरी की शाम 6 बजे आफिस के सामने कार सीजी-07 एवी 9990 को खड़ी किया था। किसी विस्फोटक वस्तु से ब्लास्ट कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच में लिया।
अधिनियम 1908 की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया। सुपेला थाना और एसीसीयू की टीम गठित कर आरोपी की खोजबीन शुरू की।

संजय को डराने के लिए किया ब्लास्ट

पुलिस की पूछताछ में देवेन्द्र ने बताया कि संजय बुंदेला को डराने के लिए रणनीति बनाई। यू-ट्यूब में उसने देखा कि बच्चों के खिलौने वाले रिमोट से बम ब्लास्ट कर सकते है। 5 पटाखा टाइगर बम लिया और उसके बारुद को निकालकर एक डिब्बे में डाला। बैटरी लिया, जिसका उपयोग चिंगारी पैदा करने के लिए किया। बाजार से बच्चों के खिलौना वाले रिमोट लाया। डिब्बे में कनेक्ट कर रिमोर्ट का बटन दबा दिया। जिससे स्पार्क होकर डिब्बे में चिंगारी निकाली और ब्लास्ट हो गया।
एसपी ने बताया कि ब्लॉस्ट की वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। मौके पर टावर डंप लोकेशन लेकर संदेही मोबाइल नंबरों की मौजूदगी को खंगाला। दूसरी टीन ने संजय बुंदेला के बिजेनस प्रतिस्पर्धा में दुश्मनी, रिश्तेदारों से अनबन और ऑफिस स्टॉफ के साथ विवाद की पृष्ठभूमि को खंगाला।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्टॉफ के संदेही के कद काठी, हुलिया को मिलाया गया। कौशल बिल्डकॉन ऑफिस मेें कार्यरत महिला सहायक मैनेजर के पति देवेन्द्र सिंह से मिलता जुलता पाया गया। महिला मैनेजर से पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह उसका पति देवेन्द्र सिंह है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक में दिया वारदात को अंजाम

एसपी ने बताया कि जामुल एसएसआर फैक्ट्री का इंजीनियर आरोपी देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी कौशल विल्डकॉन में नौकरी करती थी। जहां संजय बुंदेला के साथ उसके अवैध संबंध होने का शक था। उसने अपने मोबाइल में फ्लैश टैग ऐप डाउनलोड किया और उसी ऐप को अपनी पत्नी के मोबाइल में इंस्टाल कर दिया। पत्नी और संजय के बीच अवैध संबंध की पूरी निगरानी करता था।

Hindi News / Bhilai / Bhilai News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने कार में किया ब्लास्ट, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.