भिलाई

भिलाई में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से पति-पत्नी की मौत, आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक

Fire in Bhilai : छत्तीसगढ़ के भिलाई से आगजनी की घटना सामने आई है। जहां भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर स्थित एक घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में पति-पत्नी की मौत की खबर सामने आ रही है। दोनों की मौत दम घुटने से हो गई।

भिलाईFeb 16, 2024 / 01:09 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई से आगजनी की घटना सामने आई है। जहां भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर स्थित एक घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में पति-पत्नी की मौत की खबर सामने आ रही है। दोनों की मौत दम घुटने से हो गई। आगजली की घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में भीषण आग लग गई। सो रहे बुजुर्ग दंपती कुछ कर पाते इससे पहले आग पूरे घर में फैल गई थी। आशंका जताई जा रही है कि धुएं में दम घुटने की वजह से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई है। वहीं (Breaking) आगजनी की घटना में घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें

बिलासपुर में दिल दहला देनी वाली घटना, बदमाशों ने फावड़े से पीट-पीटकर युवक की ली जान…..CCTV में कैद हुई वारदात

Bhilai Accident News: मृतक का नाम वर्गीस चेरियन, पत्नी जुली चेरियन है। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में कर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ी में MA करने वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी, पूर्व CM के सवाल पर मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Hindi News / Bhilai / भिलाई में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से पति-पत्नी की मौत, आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.