भिलाई

ऑनर किलिंग: चचेरे भाई-बहन की लव स्टोरी से खफा था पूरा परिवार, पहले कराया मुंडन फिर सगे भाई और चाचा ने कर दी दोनों की हत्या

भिलाई में Honor killing का बड़ा मामला सामने आया है। चचरे भाई बहन का प्रेम परिजनों को इतना नागवार गुजरा कि दोनों को मार डाला।

भिलाईOct 12, 2020 / 12:40 pm

Dakshi Sahu

ऑनर किलिंग: चचेरे भाई-बहन की लव स्टोरी से खफा था पूरा परिवार, पहले कराया मुंडन फिर सगे भाई और चाचा ने कर दी दोनों की हत्या

Honor killing in Bhilai @भिलाई. भिलाई में ऑनर किलिंग का बड़ा मामला सामने आया है। चचरे भाई बहन का प्रेम परिजनों को इतना नागवार गुजरा कि दोनों को मार डाला। पहले दोनों को घर पर जहर खिलाया फिर साक्ष्य छुपाने के लिए रातों रात शव को बोरे में भरकर गाड़ी से शिवनाथ नदी ले गए, जहां दोनों के शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया। इसकी भनक लगते ही पुलिस प्रेमी के घर पहुंची। युवती के भाई और चाचा की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर दोनों को तत्काल हिरासत में ले लिया। दोनों ने शव जलाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी चरण कुप्पल और के रामू के खिलाफ धारा 302, 201, 120 बी, 328 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।
घर से भागकर चले गए थे चेन्नई
सुपेला टीआई दिलीप सिसोदिया ने बताया कि घटना भिलाई के वार्ड चार न्यू कृष्णा नगर की है। 21 साल की एश्वर्या और 26 साल का श्रीहरि दोनों चचेरे भाई-बहन थे। 21 सितंबर को दोनों घर से भागकर चेन्नई चले गए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज की। पुलिस 7 अक्टूबर को दोनों युवक-युवती को चेन्नई से लेकर वापस भिलाई लौटी जहां एसडीएम के समक्ष पेश करके दोनों को परिवार को सौंप दिया गया।
आरोपियों ने ऐसे की प्रेमी जोड़े की हत्या
डबल मर्डर की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या करने के बाद ऐश्वर्या और श्रीहरि के शवों को बोरा में भरा। शव जलाने के लिए करीब दो दर्जन से ज्यादा साइकिल के टायर भी साथ ले गए। शिवनाथ नदी के जेवरा गनियारी घाट के पास शव से भरा बोरा रखा। उसके ऊपर चारों तरफ टायर बिछा दिया। फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
प्रेमी जोड़े का करा दिया था मुंडन
मृतक के पिता और उनके भाई दोनों की हरकत से खफा थे। ऐश्वर्या और श्रहरि की शादी की जिद से परिजन खफा थे। शनिवार को दोनों के परिजनों ने गुस्से में आकर मुंडन करा लिया। ऐश्वर्या और श्रहरि का भी मुंडन करा दिया। गुस्सा इतना था कि लड़की की भोंह को भी नहीं छोड़ा। ऐश्वर्या के भाई चरण और चाचा ने मिलकर दोनों को जहर पिलाया। इसके बाद उन्हें बिस्तर पर सुला दिया। अल सुबह दोनों का शव बोरा में भरकर ठिकाने लगा दिया।
हत्या कर जलाया शव
फोरेङ्क्षसक एक्सपर्ट डॉ. पंकज ताम्रकार ने बताया कि घटना जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र की है। एक मेल और फिमेल की अधजली लाश मिली है। प्रथम दृष्टि में हत्या करना आया है। अनुमान है कि शव को बोरा में भरकर लाया गया था। इसके बाद साइकिल के टायर पर पेट्रोल छिड़कर जला दिया गया। जहर खुरानी की बात मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट होगी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंची घर
प्रेमी जोड़े के साथ अनहोनी की सूचना पुलिस को मुखबिर और पड़ोसियों से मिली। जिसके बाद सुबह एएसआई भदौरिया को घर भेजा गया। जहां चाचा और भाई की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। दोनों ने पे्रमी जोड़े की हत्या करने की बात कबूल ली। तब जाकर जले हुए शव बरामद किया गया।

Hindi News / Bhilai / ऑनर किलिंग: चचेरे भाई-बहन की लव स्टोरी से खफा था पूरा परिवार, पहले कराया मुंडन फिर सगे भाई और चाचा ने कर दी दोनों की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.