bell-icon-header
भिलाई

Holiday: 27 सितंबर को अवकाश का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर! जानें वजह

Holiday: प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने 27 सितंबर यानी आने वाले शुक्रवार को अवकाश का ऐलान कर दिया है। अचानक घोषणा से लोगों में खलबली मच गई..

भिलाईSep 23, 2024 / 01:29 pm

चंदू निर्मलकर

Employees announced a Holiday in 27th september: आने वाले 27 सितंबर को प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होगा। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने इस दिन काम बंद कर अवकाश की घोषणा कर दी है। जिसके बाद से लोगों में खलबली मच गई है। ऐसे में सरकारी दफ्तरों से संबंधित कुछ जरूरी काम है तो 27 तारीख से पहले निपटा लें। कर्मचारियों ने इसकी वजह मोदी गारंटी पूरा नहीं होना बताया है।

Holiday: मोदी की गारंटी लागू नहीं

Holiday: चुनाव के दौरान घोषित मोदी की गारंटी लागू नहीं होने से नाराज प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान किया है। प्रदेशभर के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी इसके विरोध में 27 सितंबर को कलम बंद-काम बंद-तालाबंद हड़ताल करेंगे।

CG Strike: बैठक में बनी रणनीति

CG Strike: छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर इसकी रणनीति तैयार की। जानकारी के अनुसार जिले के अधिकारी कर्मचारी प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी के रूप में किए गए वादे पूरे नहीं करने पर 27 सितंबर को अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें

Holiday: 70 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की पूरी सूची, देखें

CG Strike News: इन मांगों को लेकर अड़े अधिकारी-कर्मचारी

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय लहरे व प्रवक्ता अनुरूप साहू ने बताया कि प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान डीए और वर्ष 2019 से लंबित डीए की राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित करने, चार स्तरीय वेतनमान, अवकाश नगदीकरण 240 दिवस के स्थान पर 300 दिवस स्वीकृत करने के चार सूत्रीय मुद्दों पर कार्यालयों में कलम बंद-काम बंद-ताला बंद हड़ताल ( CG Strike News ) होगा। फेडरेशन ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों से 27 सितंबर को एक दिवस का अवकाश लेकर हिन्दी भवन के सामने सुबह 11 बजे से सामूहिक प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से हरि शर्मा, वीएस राव, कुबेर देशमुख, डॉ.बीके दास, श्रवण ठाकुर, महेन्द्र साहू, मोतीराम खिलाड़ी, ललित बिजौरा, जवाहर साहू, महेन्द्र चन्द्राकर, प्रेमशंकर साहू, भानुप्रताप यादव, चंचल कुमार द्विवेदी, जगदेव भारती, छत्रपाल चन्द्राकर, केवलराम वर्मा, जैनेन्द्र गंजीर, बाबा चौहान, मनीष तिवारी, डॉ. राजेश महिलांगे, ताम्रध्वज शर्मा, जीपी उपाध्याय, राकेश चंद साहू, शिवदयाल धृतलहरे, धर्मेन्द्र देशमुख मौजूद थे।

CG Employees Strike: इससे संबंधित खबरें यहां देखें

1. नगरीय निकाय मंत्री के बंगले का घेराव, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन…

अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर 27 अगस्त को सुभाष स्टेडियम, रायपुर में एकत्र होने का फैसला किया है। यहां से नगरीय निकाय मंत्री के बंगला तक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद मंत्री के बंगले का घेराव किया जाएगा। संघ ने मांग की है कि नगरीय निकायों के कार्यभारित कर्मियों को पेेंशन दिया जाए। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
2. वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल जारी…

दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस दौरान संगठन के सक्रिय सदस्य संजू सिंग का 19 अगस्त को हृदय घात हो जाने के कारण उनका निधन हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

Hindi News / Bhilai / Holiday: 27 सितंबर को अवकाश का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर! जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.