भिलाई

हेमचंद विवि : प्रैक्टिकल भी होगी ऑनलाइन, विद्यार्थी घर बैठे करेंगे एक्सपेरीमेंट

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University) ने तय किया है कि थ्योरी के साथ ही विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल की पढ़ाई भी ऑनलाइन (Practical studies also online) ही कराई जाएगी। इसके लिए विवि ने दो माध्यम चुने हैं। इसमें तौर पर प्रोफेसरों को कहा गया है कि थ्योरी की ही तरह प्रैक्टिकल के भी वीडियो लेक्चर तैयार करेंगे।

भिलाईMay 20, 2020 / 08:53 pm

Satya Narayan Shukla

विवि के पोर्टल पर अपलोड हुए विषयवार 95 वीडियो लेक्चर, उत्तरपुस्तिका का हर बंडल होगा सेनेटाइज

भिलाई@Patrika. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University) ने तय किया है कि थ्योरी के साथ ही विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल की पढ़ाई भी ऑनलाइन (Practical studies also online) ही कराई जाएगी। इसके लिए विवि ने दो माध्यम चुने हैं। इसमें तौर पर प्रोफेसरों को कहा गया है कि थ्योरी की ही तरह प्रैक्टिकल के भी वीडियो लेक्चर तैयार करेंगे। दूसरे तरीके में कॉलेज प्रोफेसरों के माध्यम से लाइव प्रैक्टिकल सेशन चलाएगा। थ्योरी कोर्स की अभी तक 1300 वीडियो हेमचंद विवि के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। (Bhilai patrika news) अब प्रैक्टिकल वीडियो लेक्चर बनाने निर्देशित किया गया है।
पंजीयन जरूरी नहीं
विवि प्रशासन ने कहा है कि इन वीडियो लेक्चर या प्रैक्टिकल में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को पंजीयन कराने जरूरत नहीं है। सीधे लिंक पर क्लिक करके वीडियो लेक्चर से पढ़ा जा सकता है। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. सीएल देवांगन ने बताया कि यूजीसी के निर्देश पर विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था की गई है।
ई-मेल से होगी शिकायत
हेमचंद विवि ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों की शिकायतों का निपटारा करने यूजीसी (UGC) के निर्देश से शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की है। डीएसडब्ल्यू डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि यूजीसी ने कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं संबंधित संस्थाओं को होने वाली परीक्षा एवं अन्य अकादमिक गतिविधियों से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसमें महज एक ई-मेल से ही शिकायत दर्ज हो जाएगी। इसके बाद कार्रवाई होगी। विद्यार्थियों को मामले की शिकायत के लिए विवि आने की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें
Covid -19 : परीक्षा पर छात्र संगठन आमने-सामने : एनएसयूआई ने मांगा जनरल प्रमोशन, एबीवीपी विरोध में उतरी

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Bhilai / हेमचंद विवि : प्रैक्टिकल भी होगी ऑनलाइन, विद्यार्थी घर बैठे करेंगे एक्सपेरीमेंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.