भिलाई

क्या आपने अब तक नहीं भरा प्रापर्टी टैक्स? इस दिन तक जमा करने पर मिलेगा 2 फीसदी लाभ, जानिए डिटेल्स..

Bhilai News : नगर निगम भिलाई क्षेत्र के आवासीय, व्यवसायिक व अन्य भवनों की जांच की जा रही है।

भिलाईNov 23, 2023 / 09:28 am

Kanakdurga jha

नगर निगम भिलाई क्षेत्र के आवासीय, व्यवसायिक व अन्य भवनों की जांच की जा रही

भिलाई। CG News : नगर निगम भिलाई क्षेत्र के आवासीय, व्यवसायिक व अन्य भवनों की जांच की जा रही है। भवन मालिक अगर भरे गए स्वविवरणी व जांच में मौके पर अंतर पाया जाता है, तो संपत्तिकर की राशि पर दण्ड स्वरूप 5 गुना शास्ति राशि की वसूली की जाएगी। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने निगम क्षेत्र के भवन व भूमि मालिकों से अपील की है कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के देय संपत्तिकर राशि का एकमुश्त भुगतान कर 30 नवंबर तक 2 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

देवउठनी एकादशी 2023 : आज तुलसी विवाह.. योग निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु, जानिए इस दिन की अलौकिक कहानी



ठेका एजेेंसी को किया अधिकृत

निगम क्षेत्र के आवासीय, व्यवसायिक व अन्य भवनों से राजस्व वसूली के लिए एजेंसी को अधिकृत किया है। एजेंसी ने संपत्तिकर, यूजर चार्ज, जलकर, भू-भाटक, दुकान किराया की वसूली कर रही है। नगर निगम के मुताबिक एजेंसी के लोग मौके पर जाकर भवनों जांच कर रहे हैं, ताकि भवन मालिक के स्वविवरणी के साथ मिलान कर वास्तविक संपत्तिकर की गणना की जा सके।
यह भी पढ़ें

Train Update : यात्रियों के लिए अच्छी खबर.. इस दिन से चलेगी नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, यहां देखें शेड्यूल

अंतर की राशि जमा कर बच सकते हैं अर्थदण्ड से

निगम अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती जांच में भवनों व उसके भरे गए स्वविवरणी में भिन्नता पाई जा रही है। ऐसे प्रकरणों में भवन मालिक के उपर संपत्तिकर की राशि पर 5 गुना शास्ति राशि दण्ड स्वरूप देय होगा। भवन मालिक अंतर की राशि को निगम कोष में जमा कर अर्थदण्ड से बच सकते है।

Hindi News / Bhilai / क्या आपने अब तक नहीं भरा प्रापर्टी टैक्स? इस दिन तक जमा करने पर मिलेगा 2 फीसदी लाभ, जानिए डिटेल्स..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.