देवउठनी एकादशी 2023 : आज तुलसी विवाह.. योग निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु, जानिए इस दिन की अलौकिक कहानी
ठेका एजेेंसी को किया अधिकृत निगम क्षेत्र के आवासीय, व्यवसायिक व अन्य भवनों से राजस्व वसूली के लिए एजेंसी को अधिकृत किया है। एजेंसी ने संपत्तिकर, यूजर चार्ज, जलकर, भू-भाटक, दुकान किराया की वसूली कर रही है। नगर निगम के मुताबिक एजेंसी के लोग मौके पर जाकर भवनों जांच कर रहे हैं, ताकि भवन मालिक के स्वविवरणी के साथ मिलान कर वास्तविक संपत्तिकर की गणना की जा सके।