भिलाई में ननक_ी के फ ल व्यापारी से 22 हजार की ठगी और दूसरे दिन मोहन नगर थाना क्षेत्र के सब्जी व्यापारी की दुकान से 16 हजार की चोरी करने वाले आरोपी को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ठगी के मामले में 20 हजार और चोरी की रकम 11 हजार आरोपी के कब्जे से बरामद किया। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि चोरी की स्कूटर से वारदात को अंजाम देता था।
भिलाई में लॉकडाउन के बीच दिन दहाड़े सन साइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में चोरी हो गई। एक युवक दरवाजा तोड़कर ऑफिस में घुसा और लैपटॉप को लेकर फरार हो गया। लैपटॅाप में अस्पताल का पूरा लेखा जोखा है। उसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत आपराध दर्ज किया है। भिलाई तीन थाना पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह 8 बजे की घटना है। सनसाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर ड्यूटी पर थे। गमछा से मुंह बांधकर युवक पहुंचा।