आज गौपाष्टमी है, भगवान कृष्ण के गोपाल रूप को समर्पित है, जो गायों और पशुओं के प्रति उनके प्रेम और देखभाल को दर्शाता है। परंपरा के तौर पर लोग आज गाय की तलाश कर पूजा करते हैं। वहीं इनकी हकीकत जानना है, तो इनके कैदखानों तक आकर देखो। जहां गौठान के नाम पर अब सिर्फ एक चार दीवार ही है। 450 सांड के लिए पानी की चार छोटी टंकी रखी हुई है, वह भी सूखी पड़ी है। इसी तरह से 300 गायों के लिए चारा का टेंडर ही नहीं हुआ है। यह सब कुछ हो रहा है भगवान गोपाल (कृष्ण भगवान) की गायों के साथ।
भिलाई•Nov 10, 2024 / 01:39 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. कैदखाने में बंद भगवान गोपाल की गाय, पानी और चारा को तरसी