भिलाई

Clean india mission: निगम एरिया में कितने पब्लिक टायलेट है बताएगा गूगल मैप

नगर पालिक निगम की समीक्षा बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निगम क्षेत्र से सभी पब्लिक टायलेट को गूगल मैप में अपलोड करने के निर्देश दिए।

भिलाईNov 04, 2017 / 08:22 pm

Satya Narayan Shukla

भिलाई. नगर पालिक निगम की समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होने वाले दो उप अभियंताओं को आयुक्त केएल चौहान ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयुक्त ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास, मोर जमीन मोर मकान, सिटी बस परिचालन और अतिक्रमण के मामले में कार्रवाई और विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा के लिए सुबह 11 बजे सभागार में बैठक बुलाई थी।
दो उप अभियंता को शोकॉज नोटिस जारी
बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निगम क्षेत्र से सभी पब्लिक टायलेट को गूगल मैप में अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक मेंं वैशाली नगर जोन-२ के उप अभियंता रेवती रमन शर्मा और भवन अनुज्ञा विभाग के सुरेश केवलानी को छोड़कर सभी अधिकारी उपस्थित हुए। आयुक्त ने दोनों सब इंजीनियर की बैठक में अनुपस्थिति को लेकर अधीक्षण अभियंता से जानकारी चाही, लेकिन अधीक्षण अभियंता ने किसी भी प्रकार की सूचना नहीं होने की जानकारी दी। इससे नाराज आयुक्त ने स्थापना विभाग के अधिकारी दोनों उप अभियंता को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सात दिन में इन रूट्स पर चलेंगी बसें

दुर्ग से अण्डा, रिसामा और बेमेतरा क्षेत्र रूट पर सिटी बस सेवा शुरू नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। सात दिन के अंदर निर्धारित रूट्स पर बसों का संचालन शुरू करने की बात कही। आयुक्त ने आम्रपाली वनांचल सिटी में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास की जानकारी ली। खुर्सीपार से नंदिनी रोड तक कोहका माइनर में रोड एवं नाली निर्माण से प्रभावित 29 परिवारों को आवास आवंटित करने कहा। अतिक्रमण के मामले का तत्काल निराकरण करने कहा। प्रत्येक शनिवार को जोन क्षेत्र में कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।
गूगल मैप में दर्ज होंगे सार्वजनिक शौचालय
आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 के तहत शहर के सभी सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के एड्रेस को गुगल मैप में अपलोड करने कहा। शौचालयों की साफ-सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह, आरके साहू, कार्यपालन अभियंता टीके रणदीवे, आरके पदमवार, संजय बागड़े, संजय शर्मा, डीके वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
 

Hindi News / Bhilai / Clean india mission: निगम एरिया में कितने पब्लिक टायलेट है बताएगा गूगल मैप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.