भिलाई

Placement Camp: महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 100 पदों पर होगी भर्ती

Placement Camp: प्लेसमेंट केम्प में निजी नियोजक एलआईसी ऑफ इंडिया कुम्हारी शाखा द्वारा बीमा सखी केवल महिलाओं की 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।

भिलाईDec 07, 2024 / 01:09 pm

Love Sonkar

Placement Camp

Placement Camp: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर में 11 दिसंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में निजी नियोजक एलआईसी ऑफ इंडिया कुम्हारी शाखा द्वारा बीमा सखी केवल महिलाओं की 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनका कार्यस्थल भिलाई-दुर्ग होगा।
यह भी पढ़ें: Job Placement 2024: बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका, इन 930 पदों पर होगी भर्ती, फटाफट देखें Details

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास तथा आयु 21-45 वर्ष है। इसी प्रकार पालीबाण्ड इंश्युलेंशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ब्यूजीनस डेव्हलपमेंट ऑफिसर के लिए 10, जुनियर एकाउंटेंट 10, कम्प्यूटर ऑपरेटर 10, फील्ड स्पेशलिस्ट 20 और मेंटनेंस इंचार्ज के लिए 6 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इनका कार्यस्थल भिलाई होगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक आरके कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक सभी शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस) रोजगार कार्यालय का पंजीयन, छग निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित रहें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / Placement Camp: महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 100 पदों पर होगी भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.