bell-icon-header
भिलाई

Bhilai Crime News: घर में छुपा रखा था गांजा, तस्कर हुआ गिरफ्तार…

Bhilai Crime News: दुर्ग पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपए कीमत का गांजा जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है।

भिलाईSep 12, 2024 / 12:14 pm

Love Sonkar

Bhilai Crime News: ओडिशा से गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी रिजवान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपए कीमत का गांजा जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: Bhilai Crime News: नशे के खिलाफ अभियान के तहत मिली सफलता, 69,502 रुपए के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सेक्टर-7, सड़क- 23 क्वार्टर 17/ए निवासी रिजवान खान पिता सुभान खान (44 वर्ष) बोरे में गांजा रखकर उसकी तस्करी कर रहा था। सूचना मिलते ही भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा और एसीसीयू के प्रभारी तापेश नेताम की टीम ने उसके घर में दबिश दी। जहां सफेद बोरी में गांजा रखा था। पूछताछ में रिजवान खान ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लाता है। इसके बाद उसकी तस्करी करता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 किलो गांजा जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि पूर्व में कल्याण कालेज के ग्राउंड में करीब ढाई क्विंटल गांजा एक सब्जी गाड़ी में लावारिस मिला था। उस मामले में आरोपी ने कबूल नहीं किया। फिलहाल पुलिस को पूरा शक रिजवान पर ही है।

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के बैंक अकाउंट होल्ड

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पांच गांजा तस्करों के अकाउंट की जांच के बाद होल्ड करा दिया गया। गांजा बिक्री से खरीदे गए 8 वाहनों को जब्त किया गया। राजसात के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। सेक्टर-6 के पिन्तू कुमार साहनी, मध्यप्रदेश ठीकरी अजय साहनी, यूपी देवरिया मोतिपुर एबी साहनी, देवरिया ग्राम खैराट अजय प्रसाद और डोंगरीपाली बबलु का अकाउंट होल्ड कराया गया है।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Crime News: घर में छुपा रखा था गांजा, तस्कर हुआ गिरफ्तार…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.