मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना अगस्त 2020 की है। आरोपी सैय्यद असहर की महिला के भाई से पुरानी दोस्ती थी। उसके (crime news) घर पर उसका आना जाना था। महिला मायके आई थी। एक दिन घर पर अकेली थी। जहां आरोपी पहुंचा और अकेले पाकर उसके साथ बलात्कार कर दिया। इतना ही नहीं इस घटना को किसी से बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दिया।
यह भी पढ़ें