पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान की राजनीति में एंट्री के साथ ही उनके चुनाव लडऩे की अटकले भी तेज हो गई है। दबी जुबान पार्टी से यह खबरें आ रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राजेश चौहान को भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है। राजेश चौहान के पार्टी में प्रवेश करने के कुछ देर बाद एआईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद डॉ. शशि थरूर ने उन्हें फोन कर बधाई दी। उन्होंने बताया कि वह अभी दुबई में हैं। उन्होंने राजेश को दिल्ली आकर मिलने का आमंत्रण भी दिया। इस दौरान शशि थरूर ने राजेश के द्वारा खेले गए मैचों और उससे देश को मिले सम्मान के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने खेल जगत को और आगे तक ले जाने की जिम्मेदारी भी राजेश को सौंपी है।
राजेश चौहान भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से 21 टेस्ट मैच और 35 वनडे खेले हैं। इसके अलावा चौहान ने 99 फस्र्ट क्लास मैच और 99 लिस्ट ए के मैच खेले हैं। चौहान का जन्म 19 दिसंबर 1966 में झारखंड के रांची में हुआ था। चौहान एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के लिए कई टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलें हैं और छत्तीसगढ़ का एक बड़ा चेहरा भी हैं। साथ ही सीएम के गृह जिले के राजनीति से काफी अच्छी तरह रूबरू भी है। इसलिए उनकी कांग्रेस में एंट्री को बड़ी सफलता करार दिया जा रहा है।