मामला छत्तीसगढ़ की युवती और मध्यप्रदेश के युवक का
यह मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम सांकरी निवासी जितेश्वरी 20 साल और मध्यप्रदेश थाना बेरछा जिला शाहजहांपुर निवासी राहुल गुजराती 25 साल का है। अक्टूबर 2018 को राहुल गुजराती का एक मिस्ड कॉल आया। मिस्ड काल को देखकर वापस फोन लगाने पर युवक ने उठाया। फिर दोनों में पांच माह तक बातचीत होने लगी। बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दोनों में प्यार हो गया।
यह मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम सांकरी निवासी जितेश्वरी 20 साल और मध्यप्रदेश थाना बेरछा जिला शाहजहांपुर निवासी राहुल गुजराती 25 साल का है। अक्टूबर 2018 को राहुल गुजराती का एक मिस्ड कॉल आया। मिस्ड काल को देखकर वापस फोन लगाने पर युवक ने उठाया। फिर दोनों में पांच माह तक बातचीत होने लगी। बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दोनों में प्यार हो गया।
दोनों के परिजन शादी को तैयार
जितेश्वरी पिता चिमन लाल चतुर्वेदी 15 मार्च 2019 को घर से बिना बताए भाग गई। परिजन ने दो दिन खोजबीन के बाद 17 मार्च को गुंडरदेही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर पतासाजी की तो जितेश्वरी का लोकेशन मध्य प्रदेश शाहजहांपुर बताया। पुलिस ने घर से भागी युवती को प्रेमी युवक के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाने में बयान लेने पर दोनों ने सारी कहानी बता दी। युवक-युवती के आपसी रजामंदी के बाद परिजन को भी बुलाया गया। थाने में दोनों के परिजन एक-दूसरे को बहू और दामाद बनाने तैयार हो गए। पुलिस ने बताया कि कल दोनों की आर्य समाज में शादी होगी।
जितेश्वरी पिता चिमन लाल चतुर्वेदी 15 मार्च 2019 को घर से बिना बताए भाग गई। परिजन ने दो दिन खोजबीन के बाद 17 मार्च को गुंडरदेही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर पतासाजी की तो जितेश्वरी का लोकेशन मध्य प्रदेश शाहजहांपुर बताया। पुलिस ने घर से भागी युवती को प्रेमी युवक के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाने में बयान लेने पर दोनों ने सारी कहानी बता दी। युवक-युवती के आपसी रजामंदी के बाद परिजन को भी बुलाया गया। थाने में दोनों के परिजन एक-दूसरे को बहू और दामाद बनाने तैयार हो गए। पुलिस ने बताया कि कल दोनों की आर्य समाज में शादी होगी।
ये बोले परिजन
लड़की के पिता चिमन लाल चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं दोनों आर्य समाज में शादी कर लें।
लड़के के पिता नागुलाल ने कहा मैं जितेश्वरी को बहू बनाने तैयार हूं। इन दोनों की शादी आर्य समाज में करूंगा।
लड़की के पिता चिमन लाल चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं दोनों आर्य समाज में शादी कर लें।
लड़के के पिता नागुलाल ने कहा मैं जितेश्वरी को बहू बनाने तैयार हूं। इन दोनों की शादी आर्य समाज में करूंगा।
एसडीएम के समझ बयान कराया
जितेश्वरी के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। गुंडरदेही पुलिस द्वारा उसकी बरामदगी कर एसडीएम से उसका कथन कराया है, जिसमें युवती और युवक ने अपना जीवन पति-पत्नी के रूप में बिताने का फैसला लिया है। युवती को युवक के परिवार को सौंप दिया गया है।
रोहित कुमार मालेकर, टीआई थाना गुंडरदेही
जितेश्वरी के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। गुंडरदेही पुलिस द्वारा उसकी बरामदगी कर एसडीएम से उसका कथन कराया है, जिसमें युवती और युवक ने अपना जीवन पति-पत्नी के रूप में बिताने का फैसला लिया है। युवती को युवक के परिवार को सौंप दिया गया है।
रोहित कुमार मालेकर, टीआई थाना गुंडरदेही
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर .. ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.