
CG News: शनिचरी मार्केट ब्राम्हण पारा दुर्ग में रविवार रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपए का सामान जलखर खाक हो गया। एसडीआरएफ के प्रवीण बारा ने बताया की रात 2 बजे अग्निशामक कार्यालय में सूचना मिली की तीन दुकानों में भीषण आग लग गई है।
इसके बाद 15 मिनट में अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की 4 दमकल टीम में 15 लोग मौके पर पहुंचे और साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। आग बुझाते-बुझाते सुबह हो गई। लगातार दुकानों में पानी डालकर आग बुझाई गई।
इससे अन्य दुकानों में आग लगने से बचा लिया गया। आग से खाक होने वाले दुकानों में एक अनाज की, एक इलेक्ट्रानिक और एक जूते की दुकान है। इसमें लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। मौके पर अग्निशमन प्रभारी रुपराम टंडन, प्रवीण बारा, भगवती बंजारे, शरद मेश्राम, घनश्याम यादव समेत अन्य शामिल रहे।
असामाजिक तत्वों ने गाड़ी में लगाई आग
एसडीआरएफ टीम के प्रवीण ने बताया की रात को सूचना मिली की तीन दुकानों में आग लगी है। पर मौके पर पहुंचने में पता चला की आग बढ़कर दो अन्य दुकानों में पहुंच गई। टीम ने बताया की वहीं सुबह जब मौके पर जाकर वापस जायजा लिया गया तो पता चला की वहां गली में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। वहां गांजा और दारु पीते लोग बैठे रहते हैं।
सीसीटीवी से पता चला है कि उन्हीं में से किसी असामाजिक तत्व ने एक स्कूटी पर आग लगाई जिससे आग फैलती चली और पांच दुकानों को चपेट में ले लिया। दुर्ग पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है।
Published on:
17 Mar 2025 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
