भिलाई

Comedian Yash Rathi: कॉमेडियन यश राठी पर एफआईआर दर्ज, महिलाओं का उड़ाया मजाक

Comedian Yash Rathi: भिलाई कैंपस में हुए इस हंगामे के बाद डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने इवेंट आर्गनाइजिंग बॉडी की आपात बैठक बुलाई। इसमें स्टूडेंट्स बॉडी का पक्ष भी जाना गया।

भिलाईNov 20, 2024 / 08:41 am

Love Sonkar

Comedian Yash Rathi

Comedian Yash Rathi: आईआईटी भिलाई के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मिराज में परफॉर्म करने आए कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। कॉमेडिशन राठी ने 15 नवंबर को आईआईटी भिलाई के कार्यक्रम में स्टेज पर परफार्म करतेे समय अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। स्टैंड-अप कॉमेडी के दौरान गालियां दी थीं।

यह भी पढ़ें: IIT Bhilai: कॉमेडियन यश राठी ने स्पीच में दी गालियां, ऐसी गंदी बात.. प्रोफेसर को बंद करने पड़े कान
मंच से महिलाओं का मजाक उड़ाया और ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों पर चुटकुले कहे। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ सिविलियन ने जेवरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी यश राठी के खिलाफ धारा 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।

डायरेक्टर ने बुलाई बैठक

आईआईटी भिलाई कैंपस में हुए इस हंगामे के बाद डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने इवेंट आर्गनाइजिंग बॉडी की आपात बैठक बुलाई। इसमें स्टूडेंट्स बॉडी का पक्ष भी जाना गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को नसीहत दी गई कि वे आगे किसी इवेंट के बारे में मैनेजमेंट को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
इसी तरह बुलाए जा रहे गेस्ट का बैकग्राउंड भी परखा जाएगा। फिलहाल, मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट सब्मिट नहीं की है। रिपोर्ट आने के बाद आईआईटी इस गलती से सीखकर आगे की रणनीति बनाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / Comedian Yash Rathi: कॉमेडियन यश राठी पर एफआईआर दर्ज, महिलाओं का उड़ाया मजाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.