यह भी पढ़ें: Winter 2024: आ रहा गुलाबी ठंड का मौसम… छत्तीसगढ़ में इस दिन से होगी शुरुआत, IMD ने दी जानकारी हालांकि अब दूर्ग जिले में बारिश को लेकर कोई संभावाना नहीं है। मौसम विभाग ने कहा है कि अब आसमान साफ़ रहेगा। दिनभर धूप खिलेगी। इसके बाद अक्टूबर आखिरी तक प्रदेश में ठंडक का अहसास शुरू होगा। मौसम विशेष एचपी यदा ने बताया कि अभी तक की स्थिति में प्रशात महासागर में अलनिनों की चाल बेहतर है।