भिलाई

CG Crime: छट्ठी कार्यक्रम में गया था परिवार, इधर डेढ़ लाख के गहने चोरी

CG Crime: परिवार के साथ छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुभाष नगर दुर्ग गए थे। सोमवार की सुबह पड़ोस में रहने वालों ने उनको फोन से सूचना दी। वे घर लौटे।

भिलाईJan 07, 2025 / 02:05 pm

Love Sonkar

cg news

CG Crime: कुहारी के वार्ड 2 मानस भवन, बाजार चौक निवासी टिकेंद्र कुमार साहू के सूने घर में चोरी हो गई। वह शनिवार को परिवार के साथ छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुभाष नगर दुर्ग गए थे।
सोमवार की सुबह पड़ोस में रहने वालों ने उनको फोन से सूचना दी। वे घर लौटे। भीतर आलमारी खुला हुआ था। लोहे की पेटी भी खुली थी। सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। गहने चोरी हो गए थे।
यह भी पढ़ें: CG Theft News: मंदिर में हुई चोरी, 81 हजार रुपए व सोने-चांदी के साथ आरोपी पकड़ाया

आलमारी से कीमती सोने-चांदी के गहने, व बरामदा में लगे 42 इंच के टीवी दीवार से उखाड़कर चोर ले गए थे। करीब 1.50 लाख के गहने व सामान चोरी हो गई। कुहारी पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: छट्ठी कार्यक्रम में गया था परिवार, इधर डेढ़ लाख के गहने चोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.