सोमवार की सुबह पड़ोस में रहने वालों ने उनको फोन से सूचना दी। वे घर लौटे। भीतर आलमारी खुला हुआ था। लोहे की पेटी भी खुली थी। सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। गहने चोरी हो गए थे।
यह भी पढ़ें: CG Theft News: मंदिर में हुई चोरी, 81 हजार रुपए व सोने-चांदी के साथ आरोपी पकड़ाया आलमारी से कीमती सोने-चांदी के गहने, व बरामदा में लगे 42 इंच के टीवी दीवार से उखाड़कर चोर ले गए थे। करीब 1.50 लाख के गहने व सामान चोरी हो गई। कुहारी पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।