विदेशी ठगी ने बीएसपी कर्मी को बनाया टारगेट, ट्रेडिंग के नाम पर 35 लाख लूटा, FIR दर्ज
इस मामले में समाज के लोग भी एक जुट हो रहे हैं। घटना के बाद से पीड़ित परिवार घर के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्तिकी मांग कर रहा है। ठेका श्रमिक पर एक प%ी समेत तीन बच्चों की जिम्मेदारी थी। वह घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था। यही वजह है कि लोईमू के नेताओं ने इस मामले में पहल करते हुए, प्रबंधन को पत्र लिखा है। खुर्सीपार में एक झोपड़ी में यह परिवार रहता है।पति के साथ मिलकर महिला खुलेआम कर रही थी ऐसा धंधा, पुलिस ने इस हाल में 2 को पकड़ा
यह है मामला भिलाई स्टील प्लांट में सोमवार को शाम करीब 4 बजे स्टील मेल्टिंड शॉप 3 (एसएमएस 3) के बीओएफ दस मीटर लेवल पर भिलाई कैरी कंपनी के श्रमिक सीताराम 48 साल, निवासी खुर्सीपार, जोन-3 ट्रक से बोरी उतार रहा था। इस दौरान बोरी उतारते वक्त वह असंतुलित होकर गिर पड़ा। वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया। श्रमिक को उठाकर सबसे पहले मेन मेडिकल पोस्ट लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।