शनिवार को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मुठभेड़ से जुड़ी सिलसिलेवार जानकारी पत्रवार्ता में दी। एसपी शुक्ला ने बताया कि एसीसीयू में पदस्थ दो सिपाहियों को सूचना मिली। अमित जोश जयंती नगर स्टेडियम के पास देखा गया है। दोनों जैसे ही पहुंचे तो अमित ने उन्हें देख लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा। गोलियों की आवाज सुनकर तीन चार बाइक वाले उसके पास से भागने लगे। वह पैदल ही जंगल की और भागा। इतने में सिपाहियों ने इसकी सूचना क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक को दी।
एसपी ने बताया कि क्राइम डीएसपी नायक ने तत्काल कंट्रोल रुम में पाइंट दिया। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा और टीआई तापेश नेताम समेत अन्य जवान मौके पर पहुंचे। जयंती स्टेडियम के करीब 200 मीटर पीछे जंगल में उसे घेर लिया। 100 मीटर की सराउंडिंग में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। अमित ने करीब 7 राउंड फायर किया। जवाब में पुलिस ने 16 राउंड फायरिंग कर उसे ढेर कर दिया। प्राथमिक जांच में दो गोली उसके पैर में लगी। एक गोली उसके कमर से ऊपर लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें